• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • चीन में टूरिस्ट के लिए घूमना हुआ आसान! Amap ने लॉन्च किया चीन का पहला अंग्रेजी भाषा वाला मैप

चीन में टूरिस्ट के लिए घूमना हुआ आसान! Amap ने लॉन्च किया चीन का पहला अंग्रेजी भाषा वाला मैप

वर्तमान में, अंग्रेजी मैप बीटा टेस्टिंग फेज में है और केवल चीन में स्थित विदेशी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट बताती है कि iOS डिवाइस पर, ऐप में एक लैंगुएज सेटिंग फंक्शन शामिल होता है, लेकिन अंग्रेजी ऑप्शन एक ग्रेडआउट बटन दिखाई दे रहा है।

चीन में टूरिस्ट के लिए घूमना हुआ आसान! Amap ने लॉन्च किया चीन का पहला अंग्रेजी भाषा वाला मैप

Photo Credit: Amap.com

ख़ास बातें
  • Amap ने अपना पहला अंग्रेजी भाषा का मैप लॉन्च किया है
  • ऐप डेवलपर का मानाना है कि इससे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा
  • Google Play और App Store पर उपलब्ध ऐप वर्जन फिलहाल केवल चीनी भाषा में है
विज्ञापन
Amap चीन का एक मैप प्लेटफॉर्म है, जिसे अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अंग्रेजी भाषा में पेश किया गया है। बाहर के देशों से चीन में आने वाले लोगों के लिए चीनी भाषा में मैप को पढ़ना लंबे समय से दिक्कत का काम रहा है। हालांकि, अब अंग्रेजी भाषा में आने से भाषा संबंधी बाधा काफी हद तक दूर हो जाएगी। Amap का लक्ष्य अधिक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना और देश के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना है। हालांकि अंग्रेजी वर्जन अभी डेवलपमेंट फेज में है और कुछ शुरुआती चुनौतियों का सामना कर रहा है, लेकिन आने वाले समय में यह बेहतर बनकर सभी के लिए उपलब्ध होगा। अलीबाबा के इकोसिस्टम के साथ इंटिग्रेटेड ऐप यूजर्स को स्थानीय सेवाओं, फूड डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रैवल प्लान और होटल बुकिंग के लिए Alipay, Fliggy, Ele.me और Koubei जैसी सर्विस से जोड़ता है।

ITHome की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के लीडिंग नेविगेशन प्लेटफार्मों में से एक, Amap ने आधिकारिक तौर पर विदेशी यूजर्स को लक्षित करते हुए अपना पहला अंग्रेजी भाषा का मैप लॉन्च किया है। यह कदम कथित तौर पर गैर-चीनी भाषियों के लिए चीन की यात्रा को और अधिक सुलभ बनाएगा। इसके अलावा ऐप डेवलपर का मानाना है कि इससे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

वर्तमान में, अंग्रेजी मैप बीटा टेस्टिंग फेज में है और केवल चीन में स्थित विदेशी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट बताती है कि iOS डिवाइस पर, ऐप में एक लैंगुएज सेटिंग फंक्शन शामिल होता है, लेकिन अंग्रेजी ऑप्शन एक ग्रेडआउट बटन दिखाई दे रहा है, जिसमें एक मैसेज आता है - "सिस्टम अभी तक समर्थित नहीं है।" अमैप ने स्पष्ट किया है कि इस फीचर को अभी भी टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले समय में इसे धीरे-धीरे लागू किया जाएगा। Google Play और App Store पर उपलब्ध ऐप वर्जन भी चीनी भाषा को डिफॉल्ट रूप से दिखाता है।

अमैप की अपील नेविगेशन से कहीं आगे तक फैली हुई है। 2023 मध्य-शरद ऋतु महोत्सव के दौरान 280 मिलियन दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के शिखर के साथ, प्लेटफ़ॉर्म वास्तविक समय ट्रैफ़िक अपडेट, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थान, रेस्तरां आरक्षण और अवकाश यात्रा सहायता प्रदान करता है। अलीबाबा के पारिस्थितिकी तंत्र के साथ इसका एकीकरण, Alipay, Fliggy, Ele.me और Koubei जैसे प्लेटफार्मों से जुड़कर, इसे स्थानीय सेवाओं, भोजन वितरण, यात्रा अनुशंसाओं और होटल बुकिंग की तलाश करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए वन-स्टॉप समाधान बनाता है।

रिपोर्ट बताती है कि Amap ने 2023 मिड-ऑटम फेस्टिवल के दौरान 280 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स दर्ज किए, जो रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लोकेशन, रेस्तरां रिजर्वेशन और हॉलिडे ट्रैवल असिस्टेंस प्रदान करता है। प्लेटफॉर्म अलीबाबा के इकोसिस्टम के साथ इंटिग्रेटेड है, जो यूजर्स को स्थानीय सेवाओं, फूड डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रैवल प्लान और होटल बुकिंग के लिए Alipay, Fliggy, Ele.me और Koubei जैसी सर्विस से जोड़ता है।

अंग्रेजी मानचित्र की शुरूआत से अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के प्रयासों के अनुरूप, भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करके चीन में विदेशी पर्यटकों के लिए यात्रा को सरल बनाने की उम्मीद है।

Amap recorded 280 million daily active users during the 2023 Mid-Autumn Festival, providing real-time traffic updates, electric vehicle charging station locations, restaurant reservations, and holiday travel assistance. The platform is integrated with Alibaba's ecosystem, connecting users to services like Alipay, Fliggy, Ele.me, and Koubei for local services, food delivery, travel planning, and hotel bookings.

The introduction of an English map is expected to simplify travel for foreign tourists in China by addressing language barriers, aligning with efforts to attract more international visitors.
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: AMap
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इंफोसिस के हैदराबाद कैम्पस में मिलेंगी 17,000 जॉब्स
  2. भारत में WhatsApp को मिली राहत, डेटा शेयरिंग पर बैन हटा
  3. Xiaomi 15 एक बिल्कुल नए Rouge Red कलर ऑप्शन में हुआ पेश, जानें कीमत
  4. Apple और Android फोन पर अलग प्राइसिंग को लेकर ओला, उबर को मिला नोटिस
  5. Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर देने के लिए Xiaomi, Vivo और Oppo लेकर आएंगे अपने स्लिम स्मार्टफोन!
  6. e Vitara इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के बाद Rs 32,500 तक महंगी होंगी Maruti Suzuki कारें, 1 फरवरी से लागू होंगे नए प्राइस
  7. ASUS ने 12.2 इंच तक बड़े डिस्प्ले वाले Chromebook CR सीरीज लैपटॉप किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  8. चीन में टूरिस्ट के लिए घूमना हुआ आसान! Amap ने लॉन्च किया चीन का पहला अंग्रेजी भाषा वाला मैप
  9. Lava Republic Day Sale में स्मार्टफोन, एक्सेसरीज पर डिस्काउंट, चेक करें पूरी डील
  10. BSNL के घटे सब्सक्राइबर्स, Reliance Jio को मिले 12 लाख नए कस्टमर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »