फेसबुक मैसेंजर पर चैट के अलावा आप कर सकते हैं ये 5 काम

फेसबुक का मैसेंजर ऐप सिर्फ मैसेजिंग के लिए बना है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस गलतफहमी को दूर करने की ज़रूरत है।

फेसबुक मैसेंजर पर चैट के अलावा आप कर सकते हैं ये 5 काम
ख़ास बातें
  • फेसबुक का मैसेंजर ऐप बड़े काम की चीज है
  • फेसबुक के लिए यह कमाई का बहुत बड़ा जरिया है
  • हम आम तौर पर मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं
विज्ञापन
फेसबुक का मैसेंजर ऐप सिर्फ मैसेजिंग के लिए बना है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस गलतफहमी को दूर करने की ज़रूरत है।

वैसे ज्यादातर लोग इस ऐप को अपने फोन पर फेसबुक फ्रेंड्स से चैट करने के लिए इंस्टॉल करते हैं। वहीं, फेसबुक अपने मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल ऐसी फ़ीचर देने के लिए करता है जिनका कई बार कोई मतलब नहीं बनता। यह फेसबुक के लिए विज्ञापन के जरिए कमाई का जरिया है।

शायद यही वजह है कि फेसबुक अपने ज्यादातर यूज़र को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करता है, चाहे यह आपके फोन का बहुमूल्य स्टोरेज ही क्यों ना लेता हो। कंपनी ने हाल ही में चुनिंदा मार्केट में मोबाइल वेब ब्राउज़र पर फेसबुक मैसेज का एक्सेस ब्लॉक कर दिया था।

फेसबुक मैसेंजर ऐप इस्तेमाल करने से पहले आप यह जान लें कि यह किन-किन काम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

1. ग्रुप चैट
मैसेंजर में आपको ग्रुप चैट करने का विकल्प मिलता है। तो देर किस बात की है, ग्रुप बनाइए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर डिनर या कहीं घूमने जाने का प्लान बनाइए। आप चाहें तो दोस्तों के साथ इधर-ऊधर की गपशप भी कर सकते हैं। वैसे, यह काम आप अपने ब्राउज़र के जरिए भी कर सकते हैं, लेकिन इसे ऐप पर इस्तेमाल करना ज्यादा सहूलियत वाला है।
 
messenger_1_groups

निचले हिस्से में नज़र आ रहे "ग्रुप्स" आइकन पर टैप करने पर आप पहले से मौजूद ग्रुप चैट तक पहुंच जाएंगे। यहां पर आप नए ग्रुप चैट की भी शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी मर्जी से ग्रुप चैट में अपने दोस्तों को भी जोड़ सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ग्रुप छोड़ भी सकते हैं। आप चाहें तो उस ग्रुप चैट विंडो को अपने मैसेजेज के टॉप पर भी पिन कर सकते हैं।

2. बॉट्स
लोगों से कौन चैट करना चाहेगा जब आप बॉट्स (मशीन) से चैट कर सकते हैं।

अप्रैल महीने के बाद से फेसबुक ने बिजनेस घरानों को चैट बॉट्स की इज़ाजत दे दी है। इन चैट बॉट्स के जरिए ये बिजनेस हाउस आपको खबरें या मौसम की जानकारी भेज सकते हैं। आम दोस्तों के साथ चैट करने की तरह आप इन बॉट्स को भी मैसेज भेज सकते हैं, फ़र्क सिर्फ इतना है कि आपको जवाब सॉफ्टवेयर द्वारा दिया जाएगा। कभी कभार जवाब बेहद ही अटपटे हो सकते हैं।

लेकिन बॉट्स काम के भी हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर एक्सपीडिया की मदद से आप होटल खोज सकते हैं और उसके बॉट को मैसेज करके बुकिंग भी कर सकते हैं। बस आपको बॉट को यह बताना है कि आप कब और कहां जा रहे हैं। कुछ देर खोजने के बाद बॉट आपको होटल के विकल्प दे देगा। होटल बुक करने के लिए बॉट आपको एक्सपीडिया की वेबसाइट पर भेज देगा।
 
messenger_pokemongo_bot

यह तो बस शुरुआत है। एक दिन ऐसा भी आएगा जब आप सीधे मैसेंजर से ही होटल बुक कर पाएंगे।

3. पैसे भेजने के लिए
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप अपने फेसबुक फ्रेंड को मैसेंजर के जरिए पैसे भी भेज सकते हैं। इसके लिए उस फेसबुक फ्रेंड का कार्ड भी फेसबुक अकाउंट से जुड़ा रहना चाहिए। आप अपने पैसे की भी मांग कर सकते हैं। पेमेंट ऑप्शन को इस्तेमाल करने के लिए उस शख्स को चुनें जिससे आपको पैसे चाहिए। इसके बाद पेमेंट्स पर टैप करें। पेमेंट भेजने और रिसीव करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता, लेकिन आपको इसके लिए डेबिट कार्ड ही इस्तेमाल करना होगा। क्रेडिट कार्ड नहीं चलेगा।
 
messenger_money_us

4. वीडियो कॉल
क्या आपकी मां स्काइप का इस्तेमाल नहीं करतीं? आप फेसटाइम का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि आपका दोस्त एंड्रॉयड पर है?
 
messenger_video_calls

मैसेंजर की मदद से आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। वाई-फाई कनेक्शन पर यह आपके लिए बिल्कुल मुफ्त है। लेकिन मोबाइल डेटा इस्तेमाल करने पर हो सकता है कि टेलीकॉम कंपनी इसके लिए चार्ज करे।

5. गेम खेलना
आप चाहें तो मैसेंजर ऐप में फुटबॉल भी खेल सकते हैं। अपने साथ खेलने के लिए एक दोस्त को चुनें। इसके बाद मैसेंजर के इमोजी कीबोर्ड को चुनें। इसके लिए आपको मैसेज विंडो में बायीं तरफ नज़र आ रहे इमोजी आइकन को चुनना होगा। इसके बाद फुटबॉल के आइकन को टैप करें और अपने दोस्त को भेज दें। इसके बाद बॉल को अपनी ऊंगलियों से टैप करें और लगातार टैप करते रहें ताकि गेंद हवा में बनी रहे।
 
Fb_messenger_KeepyUp_Teaser
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Apps, Facebook, Facebook Messenger, Messenger, Social
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. MI Vs DC Live: मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच कुछ देर में, ऐसे देखें फ्री!
  2. Samsung Galaxy S24 FE मॉडल नम्बर के साथ हुआ स्पॉट, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  3. Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  4. Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा
  5. 30 हजार कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' देकर यह कंपनी बन रही मिसाल
  6. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  7. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
  8. Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Ring हो सकते हैं लॉन्च
  9. Realme C65 5G हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. गजब! ये कंपनी दे रही Free में इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करने की सुविधा, जानें पूरा मामला
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »