मोबाइल इंटरेनट बिल कम करने के 10 नुस्खे

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 18 नवंबर 2015 13:36 IST
क्या आप इंटरनेट डेटा के कारण अपने मोबाइल बिल से परेशान हैं? इस कारण से आपका मासिक बजट तो पूरी तरह से बिगड़ गया? ज्यादातर स्मार्टफोन यूज़र का इस किस्म की समस्या से पाला पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए आपको चंद नुस्खों को इस्तेमाल में लाना है। और आप पैसे भी बचा पाने में कामयाब रहेंगे। हमने इन टिप्स को इस्तेमाल में लाया है और आपको भरोसा दिला सकते हैं कि ये कारगर हैं। मज़ेदार बात यह है कि आप ऐसा करके सिर्फ 3जी या 4जी मोबाइल डेटा पर पैसे बचाने में ही कामयाब नहीं होंगे, बल्कि आपको बैटरी बचत का बोनस मिलेगा।

1) सिर्फ वाई-फाई पर ऐप अपडेट करें
सेलुलर डेटा पर ऐप अपडेट करने से वेबपेज तो स्लो हो ही जाता है। इसके अलावा लगातार मोबाइल डेटा के इस्तेमाल से फोन गर्म होने लगता है और इसका असर बैटरी पर भी पड़ता है। आईओएस और एंड्रॉयड पर इससे बच पाना बेहद ही आसान है। वाई-फाई पर ऐप्स अपडेट करने से आपका मोबाइल इंटरनेट बिल ज़रूर कम होगा। सबसे पहले यह जांच लें कि आपके हैंडसेट में यह सेटिंग एक्टिवेट है या नहीं।
एंड्रॉयड पर प्ले स्टोर ऐप खोलें, फिर मेन्यू पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें। "General" सेक्शन के अंदर ऑटो-अपडेट ऐप्स टैप करें। इसमें आप Auto-update apps over Wi-Fi only को सेलेक्ट करें।

आईओएस में सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद आईट्यून्स एंड ऐप स्टोर में जाएं। फिर नीच स्क्रॉल डाउन करके यूज़ मोबाइल डेटा विकल्प ऑफ कर दें। इसके बाद आपका डिवाइस सिर्फ वाई-फाई पर ऑटोमैटिक अपडेट मोड में जाएगा।

2) वाई-फाई असिस्ट फ़ीचर बंद कर दें
Advertisement
आईओएस 9, वाई-फाई असिस्ट फ़ीचर के साथ आता है। और यह पहले से एक्टिवेट रहता है। इसे डिसेबल करके भी आप सेलुलर डेटा बचाने में कामयाब रहेंगे। दरअसल, कमज़ोर वाई-फाई कनेक्टिविटी की परिस्थिति में वाई-फाई असिस्ट अपने आप ही डिवाइस को सेलुलर मोड में भेज देता है। इस फ़ीचर को डिसेबल करने के लिए आपको सेटिंग्स के बाद सेलुलर ऑप्शन में जाकर वाई-फाई असिस्ट पर टैप करना होगा।
3) ब्राउज़िंग के वक्त डेटा कम्प्रेशन फ़ीचर को एक्टिवेट रखें
क्रोम का डेटा सेवर फ़ीचर लगभग हर कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह फ़ीचर गूगल के सर्वर की मदद से डेटा इस्तेमाल को कम करता है, खासकर किसी वेबसाइट को ब्राउज़ करते वक्त डाउनलोड आउटम पर डेटा इस्तेमाल कम करके। इंटरनेट डेटा पर बचत बहुत हद तक इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह का कंटेंट एक्सेस कर रहे हैं। गूगल का दावा है कि इस फ़ीचर की मदद से यूज़र 50 फीसदी डेटा बचा सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग्स में जाकर डेटा सर्वर पर टैप करना होगा।
डेटा कंप्रेशन फ़ीचर से ओपरा और ओपरा मिनी भी लैस हैं। ओपरा में आप इमेज की क्वालिटी और वीडियो कंप्रेशन को सेटिंग्स टैब में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं। यूसी ब्राउज़र ने भी इस साल ही डेटा कंप्रेशन फ़ीचर को पेश किया था। इन फ़ीचर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ओपरा, क्रोम और यूसी ब्राउज़र की वेबसाइट को विजिट करें।

4) ओपरा मैक्स का इस्तेमाल करें
Advertisement
पिछले सुझाव की मदद से आप ब्राउज़िंग के वक्त इंटरनेट डेटा बचाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन पॉपुलर ऐप्स का क्या? एंड्रॉयड के लिए ओपरा का डेटा मैनेजमेंट ऐप मोबाइल और वाई-फाई नेटवर्क पर वीडियो, फोटो और मीडिया फाइल का कंप्रेस करता है। इसके बारे में 50 फीसदी बैंडविथ सेविंग का दावा किया गया है। यह ऐप यूज़र को ऐप मैनेजमेंट का भी विकल्प देता है। इसकी मदद से यूज़र बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप पर वाई-फाई और सेलुलर बैंडविथ को नियंत्रित कर सकते हैं।
5) व्हाट्सऐप के लिए ऑटो-डाउनलोड मीडिया फ़ीचर डिसेबल कर दें
अगर आपके व्हाट्सऐप में ऑटो-डाउनलोड फ़ीचर एक्टिव है तो इसका असर डेटा इस्तेमाल के पैटर्न पड़ेगा ही। अच्छी बात यह है कि आप सेटिंग्स में जाकरबदलाव कर सकते हैं। आप सेलुलर नेटवर्क पर तस्वीरें को ऑटो-डाउनलोड करने के विकल्प या वाई-फाई पर ऑडियो या वीडियो फाइल डाउनलोड करने के विकल्प के बीच चुनाव कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए पहले ऐप को लॉन्च करें। इसके बाद मेन्यू > सेटिंग्स> चैट्स एंड कॉल्स > मीडिया ऑटो-डाउनलोड में जाएं। यहां पर आप तय कर सकते हैं कि किन-किन टास्क के लिए मोबाइल डेटा का इस्तेमाल हो। विकल्प चुनने के बाद ओके पर टैप करके सेटिंग सेव कर दें।

6) मेल सिंक के लिए मैनुअल विकल्प
Advertisement
अगर बड़े फाइल से लैस ईमेल आने के कारण आपका फोन कमज़ोर पड़ रहा है तो आप जीमेल ऐप में जाकर सिंक ऑफ कर सकते हैं। जीमेल ऐप पर मेन्यू के बाद सेटिंग्स में जाकर आप सिंक ऑफ कर दें। यहां पर आप यह भी तय कर सकते हैं कितने दिनों के फाइल आपके स्मार्टफोन के साथ सिंक हों।
7) ऐप के आधार पर सेलुलर डेटा के इस्तेमाल का विकल्प चुनें
आईओएस में आप सेटिंग्स में जाकर पुश नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स > नोटिफेकशन में जाना होगा। किसी एक ख़ास ऐप के लिए सेलुलर डेटा को भी ऑफ किया जा सकता है। इसके लिए सेटिंग्स के बाद मोबाइल डेटा के विकल्प में जाना होगा।
एंड्रॉयड में आप सेटिंग्स > मोबाइल डेटा पर टैप करके बैकग्राउंड डेटा डिसेबल कर सकते हैं। इसके बाद हर ऐप पर टैप करके बैकग्राउंड डेटा के इस्तेमाल पर रोक लगा सकते हैं। ऐसा करने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि कोई भी ऐप तब तक डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगा जब तक आप उसे एक्टिव तौर पर यूज़ ना कर रहे हों।
Advertisement

8) एंड्रॉयड एम नहीं है तो ग्रीनीफाई का इस्तेमाल करें
लेटेस्ट एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम 'ऐप्प स्टैंडबाय' फ़ीचर के साथ आता है। यह उन ऐप्स को नेटवर्क डेटा इस्तेमाल करने से रोकता है जिनका इस्तेमाल कभी-कभार ही हो रहा हो। इसके साथ आपको इन ऐप्स का पुश नोटिफिकेशन भी नहीं मिलता और बैटरी भी बचती है। यह सेटिंग एंड्रॉयड एम डिवाइस में पहले से एक्टिव रहती है। अगर आपके डिवाइस पर पुराना एंड्रॉयड ओएस है तो आप ग्रीनीफाई ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप चुनिंदा ऐप्स को स्लीप मोड में भेज सकते हैं।
9) फेसबुक और ट्विटर पर ऑटो-प्ले को ऑफ कर दें
अगर आप सोशल मीडिया वेबसाइट के एक्टिव यूज़र हैं तो इन प्लेटफॉर्म पर वीडियो के लिए ऑटो-प्ले का विकल्प स्विच ऑफ कर दें। ऐसे करने से आप हर हाल में इंटरनेट डेटा बचाएंगे। हमने फेसबुक पर ऐसा करना का तरीका हाल ही में आपके साथ साझा किया था।
ट्विटर पर आप सेटिंग में जाएं। इसके बाद जनरल > वीडियो ऑटोप्ले विकल्प में जाएं और नेवर प्ले वीडियो ऑटोमैटिकली विकल्प चुनें। आईओएस पर यह विकल्प सेटिंग्स मेन्यू में उपलब्ध है। वीडियो ऑटोप्ले विकल्प में नेवर प्ले वीडियो ऑटोमैटिकली ऑप्शन पर टैप करें।

10) गूगल मैप्स का इस्तेमाल ऑफलाइन भी संभव
गूगल मैप्स ऐप पर अब आप 120,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का मानचित्र सेव कर सकते हैं। इसके साथ नेविगेशन का भी फंक्शन मिलता है। यह फ़ीचर आईओएस और एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध कराया गया है और इसे इस महीने ही रोलआउट किया गया है। फिलहाल, यह भारत में नहीं उपलब्ध है। लेकिन आने वाले दिनों में इस फ़ीचर की मदद से यूज़र इंटरनेट डेटा के साथ बैटरी बचाने में भी कामयाब रहेंगे।
अन्य
एड ब्लॉकर्स, आरएसएस फीड रीडर्स, फेसबुक का इंस्टेंट आर्टिकल्स और पॉकेट जैसे ऐप्स आपको अपनी चाहत का कंटेंट ऑफलाइन पढ़ने का भी विकल्प देते हैं। हाल ही रिलीज हुई एक रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि पेड ऐप्स ख़रीदने से भी नेटवर्क डेटा बचता है।

क्या आपके पास भी इंटरनेट डेटा बचाने का कोई नुस्खा है? कमेंट बॉक्स के जरिए हमारे साथ साझा करें।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Passport में बदलना चाहते हैं Address तो घर बैठे-बैठे करें ये काम, जानें पूरा प्रोसेस
  2. Amazon की सेल में Samsung, OnePlus और कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स 30,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  3. iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco F8 Ultra में हो सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 2K OLED डिस्प्ले
  2. Amazon की सेल में Samsung, OnePlus और कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स 30,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  3. India vs Pakistan Asia Cup Final 2025: कब और कहां ऑनलाइन देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच? यहां जानें सब कुछ
  4. Passport में बदलना चाहते हैं Address तो घर बैठे-बैठे करें ये काम, जानें पूरा प्रोसेस
  5. iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  6. Exam की तैयारी में AI का कैसे करें इस्तेमाल, मुश्किल काम होगा आसान
  7. Diwali पर घर जाने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाइन में, घर बैठे बुक कर पाएंगे ट्रेन टिकट
  8. Amazon की फेस्टिव सेल में Acer, HP और की प्रमुख ब्रांड्स के लैपटॉप्स को 40,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  9. BSNL का 'स्वदेशी' 4G नेटवर्क हुआ लॉन्च, 5G नेटवर्क की भी तैयारी
  10. LinkedIn MBA Rankings 2025: ये हैं दुनिया के टॉप 20 MBA इंस्टीट्यूट, 4 भारत के ये कॉलेज भी शामिल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.