ChatGPT Down: Ghibli ट्रेंड के वायरल होते ही ठप्प पड़ गया AI चैटबॉट, X पर छाए मीम्स!

Gadgets 360 स्टाफ के कुछ सदस्यों ने भी खबर लिखते समय तक इस समस्या का अनुभव किया। वेबसाइट या ऐप के खुलने में किसी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिली, लेकिन चैटबॉट से चैट करते समय रिप्लाई जनरेट नहीं हो रहा था।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • अमेरिका में शाम करीब 6:30 बजे से आउटेज रिपोर्ट होना शुरू हुई थी
  • खबर लिखते समय तक आंकड़ा करीब 1,800 पर पहुंच गया था
  • भारत में भी इसका असर देखने को मिला है
ChatGPT Down: Ghibli ट्रेंड के वायरल होते ही ठप्प पड़ गया AI चैटबॉट, X पर छाए मीम्स!
दुनियाभर से ChatGPT में आउटेज की रिपोर्ट हो रही है। हाल ही में प्लेटफॉर्म में Studio-Ghibli फीचर को जोड़ा गया था, जो यूजर्स की तस्वीरों को स्टूडियो-जिब्ली आर्ट में बदलता है। OpenAI के सीईओ ने हाल ही में बताया था कि प्लेटफॉर्म में एक घंटे के अंदर 1 करोड़ से अधिक नए यूजर्स जुड़े थे। हालिया दिनों में प्लेटफॉर्म में जबरदस्त ट्रैफिक देखने को मिला है और अब, भारत सहित कई अन्य देशों में सर्वर लेवल आउटेज रिपोर्ट हो रही है।

Downdetector के मुताबिक, अमेरिका में शाम करीब 6:30 बजे से आउटेज रिपोर्ट होना शुरू हुई थी और खबर लिखते समय तक आंकड़ा करीब 1,800 पर पहुंच गया था। वहीं, भारत में भी इसका असर देखने को मिला है। ट्रैकर के मुताबिक, भारत में खबर लिखते समय तक 120 से अधिक रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी थी। दोनों ही देशों में समस्या वेबसाइट और ऐप दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद थी।

Gadgets 360 स्टाफ के कुछ सदस्यों ने भी खबर लिखते समय तक इस समस्या का अनुभव किया। वेबसाइट या ऐप के खुलने में किसी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिली, लेकिन चैटबॉट से चैट करते समय रिप्लाई जनरेट नहीं हो रहा था। इसके बजाय एक एरर दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था, "प्रतिक्रिया उत्पन्न करते समय कुछ गड़बड़ हो गई। यदि यह समस्या बनी रहती है तो कृपया help.openai.com पर हमारे सहायता केंद्र के माध्यम से हमसे संपर्क करें।"

ChapGPT के आउटेज की जानकारी यूजर्स ने X पर भी दी। यहां कई मीम्स भी शेयर किए गए, जो आप नीचे देख सकते हैं;
 
 
 
 
 

यह पहली बार नहीं है जब ChatGPT ने इस साल डाउनटाइम का अनुभव किया है। पिछले हफ्ते भी इसी तरह की एक आउटेज हुई थी, जब Ghibli AI आर्ट ट्रेंड बड़े पैमाने पर वायरल हुआ था। उस समय OpenAI ने अपने बयान में इस आउटेज को स्वीकारा था और इसका फिक्स भी तुरंत लागू किया था। अभी तक लेटेस्ट आउटेज को लेकर कंपनी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: ChatGPT, ChatGPT Down, ChatGPT outage, Ghibli
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »