4 पैरों वाला AI कुत्ता 60 बम स्क्वाड में शामिल, 360 डिग्री देख सकता है, कीमत 90 लाख रुपये!

2019 में लॉन्च हुआ Spot रोबोट डॉग पहले इंडस्ट्रियल साइट्स पर इस्तेमाल होता था, लेकिन अब यह तेजी से पुलिस और बम स्क्वाड में शामिल हो रहा है। इसकी बढ़ती क्षमता ने उत्साह और चिंता दोनों बढ़ा दी हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 20 नवंबर 2025 16:07 IST
ख़ास बातें
  • Spot अब 60 से ज्यादा बम स्क्वाड में शामिल
  • इंडस्ट्रियल रोबोट से पुलिस टूल तक का सफर
  • AI रोबोट पर बढ़ता भरोसा और बढ़ती चिंता

Photo Credit: Boston Dynamics

Boston Dynamics ने Spot नाम के रोबोट डॉग को पहली बार 2019 में लॉन्च किया था और उस समय इसे पूरी तरह इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया था। इसका काम था फैक्ट्री निरीक्षण, पाइपलाइन मॉनिटरिंग, खतरनाक जगहों पर डॉक्यूमेंटेशन और ऐसे लोकेशन में भेजना जहां इंसान को भेजना जोखिम भरा हो। लेकिन पिछले कुछ सालों में Spot का रोल बड़े पैमाने पर बदल गया है। अब यह रोबोट AI रोबोट डॉग सिर्फ इंडस्ट्रियल साइट पर नहीं, बल्कि शहरों की सड़कों और पुलिस डिपार्टमेंट के बॉम्ब स्क्वाड यूनिट्स में भी दिखाई देने लगा है।

ब्लूमबर्ग में कंज्यूमर टेक रिपोर्टर समांथा मर्फी कैली का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में Spot को दुनिया भर में लगभग 60 से ज्यादा बम स्क्वाड्स में डिप्लॉय किया जा चुका है। यह बदलाव जितना टेक-एडवांस्ड लगता है, उतना ही डर भी पैदा करता है, क्योंकि सवाल उठता है कि क्या AI और रोबोट सिस्टम अभी इतने परिपक्व हो चुके हैं कि इन पर विस्फोटक जैसी खतरनाक स्थितियों में भरोसा किया जाए? रोबोटिक्स का यह तेज फैलाव उत्साहित भी करता है और कई लोगों को आशंकित भी। चलिए आपको चार पैरों वाले इस रोबोट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या है Spot?

Spot एक चार-पैर वाला रोबोट डॉग है, जिसे Boston Dynamics ने ऊबड़-खाबड़ सतहों, तंग जगहों और हाई-रिस्क एरिया में काम करने के लिए बनाया है। इसका डिजाइन ऐसा है कि यह बिल्कुल कुत्ते की तरह चलता, मुड़ता, उछलता और सीढ़ियां भी चढ़ सकता है। पारंपरिक पहिए वाले रोबोट जहां रुक जाते हैं, Spot वहां आराम से आगे बढ़ जाता है।

Spot की टेक्नोलॉजी और फीचर्स

Spot में 360-डिग्री विजन के लिए कई कैमरे लगे होते हैं। इसे LIDAR सेंसर, थर्मल कैमरा और गहराई मापने वाले सेंसर से मॉडिफाई भी किया जा सकता है। इसका AI सिस्टम रियल-टाइम में इलाके का मैप बनाता है, बाधाओं को पहचानता है और खुद रास्ता निकाल लेता है।

यह रोबोट डॉग 14 किलोग्राम तक पेलोड उठा सकता है, जिसमें कैमरे, रोबोटिक आर्म या बम-डिस्पोजल टूल शामिल हो सकते हैं। बैटरी पर यह एक बार में लगभग 90 मिनट तक चलने का दावा करता है और बेहद ऊबड़-खाबड़ इलाके में भी संतुलन नहीं खोता।

पुलिस और बम स्क्वाड इसे क्यों अपना रहे हैं?

  • बॉस्टन डायनामिक्स का मानना है कि यह मानव जीवन को खतरे से दूर रखता है
  • संदिग्ध पैकेज, बैग या बम के पास रोबोट को भेजना ज्यादा सुरक्षित है
  • थर्मल और 360-डिग्री कैमरों से पुलिस को लाइव विजुअल्स मिलते हैं
  • भीड़-भाड़ या जोखिम वाले इलाके में बिना देरी के सिचुएशन एनालिसिस कर सकता है
  • Spot को रिमोट से ऑपरेट किया जा सकता है, इसलिए अधिकारी दूर बैठकर भी खतरे का आकलन कर सकते हैं।

Spot की कीमत कितनी है?

Spot की बेस कीमत लगभग 1 लाख डॉलर (लगभग 88.5 लाख रुपये) है, जो कॉन्फिगरेशन के अनुसार बदलत सकती है। यदि इसमें LIDAR, रोबोटिक आर्म या बम-डिस्पोजल टूल जोड़ा जाए, तो इसकी लागत लगभग 20-30% तक भी बढ़ सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Boston Dynamics, Spot, Spot Robot, Robot Dog, AI Robot, Spot Robot Dog
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme GT 8 Pro भारत में 7,000mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, साथ में Dream Edition भी पेश, जानें कीम
  2. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
  3. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
#ताज़ा ख़बरें
  1. 8GB रैम, 8MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में नवंबर अंत में होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
  3. 8,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi K90 Ultra 
  4. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
  5. कहां चलें घूमने? भारत में 88% लोग इस ऐप को देखकर करते हैं प्लान
  6. Sony Black Friday Sale: PS5 और VR2 हुए Rs 10 हजार तक सस्ते, गेम्स पर 80% डिस्काउंट!
  7. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  8. OpenAI ने अध्यापकों के लिए खास ChatGPT किया पेश, टीचिंग से लेकर कई प्राइवेसी फीचर्स से लैस
  9. 4 पैरों वाला AI कुत्ता 60 बम स्क्वाड में शामिल, 360 डिग्री देख सकता है, कीमत 90 लाख रुपये!
  10. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.