अब लिखकर बन जाएगा Video! एडोब ने पेश किया Firefly AI का वीडियो मॉडल, जानें

सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब (Adobe) ने एआई की क्षमताओं वाला नया फायरफ्लाई वीडियो मॉडल (Firefly) पेश किया है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 12 सितंबर 2024 13:18 IST
ख़ास बातें
  • Adobe ने Firefly का वीडियो मॉडल पेश किया
  • इस साल के आखिर में आएगा इसका बीटा वर्जन
  • टेक्‍स्‍ट से वीडियो समेत कई खूबियों से होगा पैक

यूजर्स, टेक्‍स्‍ट प्रॉम्‍प्‍ट्स या इमेजेस का रेफरेंस देकर फुटेज जनरेट कर पाएंगे।

जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब (Adobe) ने एआई की क्षमताओं वाला नया फायरफ्लाई वीडियो मॉडल (Firefly) पेश किया है। दावा है कि इसकी मदद से टेक्‍स्‍ट से वीडियो बनाया जा सकेगा। यह टूल मुख्‍यरूप से एडोब प्रीमियर प्रो (Adobe Premiere Pro) और बाकी वीडियो टूल्‍स में एडिटिंग में मददगार होगा। पिछले साल मार्च में कंपनी ने पहली बाद Firefly AI को लॉन्च किया था। जिसने इमेजिंग, डिजाइन आदि में अपनी काबिलियत दिखाई। इस मॉडल को एडोब के क्र‍िएटिव क्‍लाउड, एक्‍सप्रेस टूल्‍स, फोटोशॉप आदि में इंटीग्रेट किया गया है। 

फोटो एडिट‍िंग में इसका इस्‍तेमाल शुरू होने के बाद अब Firefly AI का वीडियो मॉडल डेवलप हुआ है। एडोब का कहना है कि Firefly AI के वीडियो मॉडल को क्र‍िएटर्स के हिसाब से बनाया गया है। यह टाइमलाइन में गैप भरने, फुटेज में नए एलीमेंट जोड़ने में मददगार होगा। 

इन दिनों शॉर्ट वीडियोज की डिमांड बढ़ रही है और ऐसा कंटेंट तैयार करने में Firefly AI का वीडियो मॉडल कारगर हो सकता है। यह एआई की मदद से फटाफट से कलर करेक्‍शन कर देता है। विजुअल इफेक्‍ट्स जनरेट कर सकता है। एनीमेशन तैयार कर सकता है और ऑडियो मिक्सिंग की काबिलियत भी इसमें है। टूल की मदद से अनवॉन्‍टेंड ऑब्‍जेक्‍ट हटाने, स्‍मूद जंप कट लगाने आदि में मदद मिलेगी। 

इस वीडियो मॉडल में “टेक्स्ट-टू-वीडियो” फीचर को भी शामिल किया गया है। यूजर्स, टेक्‍स्‍ट प्रॉम्‍प्‍ट्स या इमेजेस का रेफरेंस देकर फुटेज जनरेट कर पाएंगे। दावा है कि यह दो मिनट में प्‍लांट्स, एनिमल्‍स आदि के वीडियोज जनरेट कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार एआई से जनरेट होने वाले वीडियो अधिकतम 5 सेकंड के होंगे। 

एडोब का फायरफ्लाई वीडियो मॉडल अभी लॉन्‍च नहीं हुआ है। सिर्फ इसकी झलक दिखाई गई है और कंपनी ने प्रमुख फीचर्स पर बात की है। यह इस साल के आखिर में बीटा वर्जन के साथ दस्‍तक देगा। यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर जाकर विशलिस्‍ट के लिए साइन-अप कर सकते हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  2. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  3. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  4. Samsung के Galaxy Z Fold 8 में दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  2. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  3. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  4. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  5. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
  6. क्या है Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जो दो रहा अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट
  7. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  8. PAN कार्ड आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये हैं दो आसान तरीके
  9. Insta360 X4 Air एक्शन कैमरा लॉन्च, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  10. 10 लाख ChatGPT यूजर्स ने की आत्महत्या जैसी बातें, ChatGPT की इस रिपोर्ट ने डरा डाला!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.