ऑक्सीजन और BP मॉनिटर से लैस Zebronics की स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 4 हज़ार से कम

Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच भारत में बुधवार 16 जून को लॉन्च हो चुकी है। यह वॉच एक ऐसी कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च की गई है जिसके द्वारा आप सीधे अपनी कलाई से ही कॉल को डायल या रिसीव कर सकेंगे।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 17 जून 2021 12:54 IST
ख़ास बातें
  • स्मार्टवॉच में 220mAh की बैटरी है जो 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।
  • इस स्मार्टवॉच में 1.2 इंच की कैपेसिटिव टच टीएफटी कलर डिस्प्ले है।
  • Zebronics ZEB-FIT4220CH में 7 स्पोर्ट्स मोड हैं।

Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच को Amazon India वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच भारत में बुधवार 16 जून को लॉन्च हो चुकी है। यह वॉच एक ऐसी कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च की गई है जिसके द्वारा आप सीधे अपनी कलाई से ही कॉल को डायल या रिसीव कर सकेंगे। यह एक बिल्ट इन माइक और स्पीकर के साथ आती है जिससे कि इसमें कॉलिंग फीचर काम कर पाती है। इसमें कई सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर भी हैं जिनमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेचुरेशन (SpO2), ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी शामिल है। इसमें 7 तरह के स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें कलर डिस्प्ले दिया गया है और डायल राउंड शेप में है। इसमें साइड की ओर दो फिजिकल बटन दिए गए हैं। 
 

Zebronics ZEB-FIT4220CH smartwatch price in India, sale

Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 3,999 रुपये है। इसे Amazon India से खरीदा जा सकता है। यह वॉच मैचिंग स्ट्रैप के साथ तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है- व्हाइट स्ट्रैप के साथ सिल्वर कलर, मैचिंग स्ट्रैप के साथ ब्लैक कलर और मैचिंग स्ट्रैप के साथ कैडेट ग्रे कलर। 
 

Zebronics ZEB-FIT4220CH features

Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच में 1.2 इंच की कैपेसिटिव टच टीएफटी कलर डिस्प्ले है। इसमें कॉलर आईडी भी दिया गया है। साथ में कॉल रिजेक्ट का फीचर भी दिया गया है। यूजर्स वॉच में ही अपनी हाल की कॉल्स, कॉन्टेक्ट और डायल पैड को एक्सेस कर सकते हैं। इस फीचर के माध्यम से यूजर सीधे अपनी वॉच से ही कॉल कर पाते हैं जब यह ब्लूटूथ के माध्यम से आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होती है। 

Zebronics ZEB-FIT4220CH में 7 स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें वॉकिंग, रनिंग, स्किपिंग, बॉस्केटबॉल, बेडमिंटन और साइकलिंग भी शामिल है। यह ब्लड प्रेशर मापने के साथ ही हार्ट रेट और SpO2 लेवल भी माप सकती है। इसी के साथ यह आपकी नींद, कैलोरी की मात्रा और दूरी आदि को भी ट्रैक कर सकती है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइज होने वाले वॉच फेस हैं। इसके अंदर IP67 सर्टीफिकेशन है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करती है। अन्य फीचर्स में अलार्म क्लॉक, सिडेंटरी रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल और रिमोट कैमरा शटर भी शामिल हैं। यह Zeb Fit20 ऐप के द्वारा Android और iOS दोनों ही तरह की डिवाइसेज के साथ पेअर हो जाती है। वॉच में 220mAh की बैटरी है जिसके लिए दावा किया गया है कि यह 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। यह डेढ़ से 2 घंटे के अंदर पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. गाड़ी चलाते हुए सो गई लड़की, iPhone के इस फीचर ने बचाई जान, आप भी ऐसे करें एक्टिवेट
  2. तीन 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला Xiaomi स्मार्टफोन मिल रहा 5000 रुपये सस्ता, ये है डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. तीन 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला Xiaomi स्मार्टफोन मिल रहा 5000 रुपये सस्ता, ये है डील
  2. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में हुआ बड़ा बदलाव, Bajaj Auto की हिस्सेदारी में 50 प्रतिशत की गिरावट 
  3. बैन के बाद ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग कंपनियों की सरकार के साथ हुई मीटिंग
  4. Xiaomi 16 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिल सकता है नया Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट
  5. गाड़ी चलाते हुए सो गई लड़की, iPhone के इस फीचर ने बचाई जान, आप भी ऐसे करें एक्टिवेट
  6. Acer TravelLite Essential लैपटॉप लॉन्च: 32GB तक रैम, Intel और AMD प्रोसेसर ऑप्शन, कीमत Rs 32,999 से शुरू
  7. Poco ने इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया C85, MediaTek Helio G81-Ultra चिपसेट
  8. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: विशलिस्ट बना लो! अनाउंस हुई सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल
  9. 1 सेकंड में डाउनलोड होंगी कई मूवीज! चीन ने बनाया 6G चिप, मिलेगी 100Gbps स्पीड
  10. Honor ने लॉन्च किया X7d 5G, Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.