Xiaomi Smart Band 8 Update: Xiaomi फिटनेस बैंड को मिला लेटेस्ट अपडेट, iOS स्टेबिलिटी समेत आए कई नए फीचर्स

इस फिटनेस बैंड में ब्रैंड ने 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। यानि कि एक चमचमाती स्क्रीन आपको मिलती है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 3 अगस्त 2023 15:18 IST
ख़ास बातें
  • नया फर्मवेयर Smart Do Not Disturb फंक्शन इसमें लेकर आएगा।
  • नए वॉचफेस Sui Sui Pin और Fist Challenge इसमें जोड़े जाएंगे।
  • डिवाइस में 190mAh की बैटरी है जो कंपनी के अनुसार 16 दिन तक चल सकती है।

यह कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Photo Credit: ITHome

Xiaomi Smart Band 8 को कंपनी ने अप्रैल में लॉन्च किया था। यह फिटनेस बैंड कंपनी के लेटेस्ट वियरेबल के तौर पर Xiaomi 13 Ultra के साथ लॉन्च हुआ था। हालांकि चीन के अलावा अन्य मार्केट्स में अभी इसने दस्तक नहीं दी है। अब इस डिवाइस को नया फर्मवेयर अपडेट दिया जा रहा है। लेटेस्ट फर्मवेयर अपडेट के बाद इसमें कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। फर्मवेयर का नया वर्जन 1.3.176 अपने साथ कई और फीचर्स लेकर आ रहा है जिसमें Smart Do Not Disturb फंक्शन भी शामिल है। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

शाओमी स्मार्टबैंड 8 में कंपनी नया फर्मवेयर वर्जन 1.3.176 रोलआउट करने जा रही है जो इस वियरेबल को और ज्यादा स्मार्ट बना देगा। ITHome के अनुसार, कंपनी ने इसका चेंजलॉग भी शेयर किया है जिसमें पता चलता है कि लेटेस्ट अपडेट के बाद इसमें कौन कौन से बदलाव होने वाले हैं, और कौन से नए फीचर्स जोड़े जाने हैं। चेंजलॉग के मुताबिक नया फर्मवेयर Smart Do Not Disturb फंक्शन इसमें लेकर आएगा। इसके साथ ही नए वॉचफेस Sui Sui Pin और Fist Challenge इसमें जोड़े जाएंगे। 

इसके अलावा इसमें बस कार्ड सपोर्ट भी जोड़ा गया है। साथ ही NFC इस्तेमाल करते समय फीडबैक फंक्शन भी जोड़ा गया है। वियरेबल में नया Frisbee मोशन एल्गोरिदम भी शामिल किया गया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स अपने फिटनेस ट्रैकर के चार्जिंग रिकॉर्ड को कंपेनियन ऐप में भी एक्सेस कर सकेंगे। इन सभी फीचर्स के साथ नया अपडेट iOS पर स्टेबिलिटी को भी बढ़ाता है। इसके अलावा कई और समस्याओं को खत्म करता है। 
 

Xiaomi Smart Band 8 Specifications

Xiaomi Smart Band 8 के स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं। इस फिटनेस बैंड में ब्रैंड ने 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। यानि कि एक चमचमाती स्क्रीन आपको मिलती है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है। चूंकि आउटडोर में भी फिटनेस बैंड ज्यादा इस्तेमाल हो पाता है, इसलिए इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन मोड भी दिया गया है। यह वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आता है और 50 मीटर तक पानी में काम कर सकता है, जैसा कि कंपनी का कहना है। स्ट्रैप के लिए कंपनी ने लैदर, वोवन लैदर, होलो ब्रेसलेट और टीपीयू स्ट्रैप का विकल्प दिया है। खास बात ये भी है कि इसे एक कम्पैटिबल नेकलेस एक्सेसरी के साथ गले में पेंडेंट की तरह भी पहना जा सकता है। या फिर शू लेसेज में भी पहना जा सकता है। 

इसके फीचर्स की बात करें तो यह कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, एसपीओ2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और मेंस्रुअल साइकल ट्रैकर भी आता है। इसके अलावा रनिंग, बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड भी इसमें सपोर्टेड हैं। कुल मिलाकर यह 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है। वियरेबल में कई इनिबल्ट गेम्स भी दिए गए हैं। डिवाइस में 190mAh की बैटरी है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 16 दिन चल जाती है। बशर्तें कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड डिसेबल किया गया हो। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme C85 5G भारत में हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी वाला फोन बना चुका है Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कीमत
  2. OnePlus Ace 6T होगा 8300mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 3 दिसंबर को लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. AI कहीं छीन न ले नौकरियां! AR Rahman ने AI अधिकारियों से कही बड़ी बात ...
  4. Aadhaar ऐप में यूजर्स को जल्द मिलेगा मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर, सेंटर पर जाने की नहीं होगी जरूरत 
  5. HMD के पहले लैपटॉप फ्लिप क्रोमबुक पर चल रहा है काम! जानें क्या हैं खासियतें
  6. Realme 16 Pro में मिल सकती है फ्लैट OLED स्क्रीन, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Aadhaar ऐप में यूजर्स को जल्द मिलेगा मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर, सेंटर पर जाने की नहीं होगी जरूरत 
  2. HMD के पहले लैपटॉप फ्लिप क्रोमबुक पर चल रहा है काम! जानें क्या हैं खासियतें
  3. Realme 16 Pro में मिल सकती है फ्लैट OLED स्क्रीन, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. Amazon पर Black Friday Sale 2025 शुरू, स्मार्टफोन से लेकर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
  5. AI कहीं छीन न ले नौकरियां! AR Rahman ने AI अधिकारियों से कही बड़ी बात ...
  6. Apple 11 दिसंबर को Noida में खोलेगा नया स्टोर, अगले साल इस शहर में खुलेगा अलगा स्टोर
  7. Realme C85 5G भारत में हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी वाला फोन बना चुका है Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कीमत
  8. Nothing Phone (3a) Lite 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: देखें कौन सा फोन है बेस्ट
  9. WhatsApp की 5 गलतियां जो आपका अकाउंट हमेशा के लिए करा देंगी Ban
  10. WhatsApp पर किसी ने भेजा है वॉयस मैसेज, तो सुनने के बजाय पढ़ भी सकते हैं आप, जानें कैसे
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.