Truke Buds Crystal Dyno ईयरबड्स लॉन्च, 70 घंटे चलेगी बैटरी, जानें फीचर्स

Truke ने भारतीय बाजार में अपनी गेमिंग सीरीज में नया Truke Buds Crystal Dyno लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Truke Buds Crystal Dyno में 13 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर दिए गए हैं।
  • Truke Buds Crystal Dyno में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है।
  • Truke Buds Crystal Dyno की कीमत 1,099 रुपये है।
Truke Buds Crystal Dyno ईयरबड्स लॉन्च, 70 घंटे चलेगी बैटरी, जानें फीचर्स

Truke Buds Crystal Dyno में 13 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर दिए गए हैं।

Photo Credit: Truke

Truke ने भारतीय बाजार में अपनी गेमिंग सीरीज में नया Truke Buds Crystal Dyno लॉन्च कर दिया है। बड्स क्रिस्टल डायनो प्रीमियम लेदर फिनिश के साथ एक स्लीक चार्जिंग केस के साथ आता है, जो स्टाइलिश, स्टोरेज और बेहतर चार्जिंग प्रदान करता है। Buds Crystal Dyno में ब्रांड ने टेक्नोलॉजी, प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस शामिल किया है। आइए Truke Buds Crystal Dyno के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Truke Buds Crystal Dyno Price


Truke Buds Crystal Dyno की कीमत 1,099 रुपये है, लेकिन शुरुआती खरीदार बड्स क्रिस्टल डायनो को 799 रुपये की स्पेशल कीमत पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर केवल दो घंटे के लिए रहेगा और उसके बाद कीमत 999 रुपये हो जाएगी। नए बड्स क्रिस्टल डायनो 21 अप्रैल से बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart के साथ Truke की ऑफिशियल साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। 


Truke Buds Crystal Dyno Features


Truke Buds Crystal Dyno में 13 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है जो कि बिना रुकावट ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक स्टेबल, एनर्जी एफिशिएंट और वायरलेस कनेक्शन प्रदान करता है। हाई-फाई साउंड अनभव, 360 स्पेटियल साउंड का सपोर्ट मिलता है जो क्लियर हाई, डिमाइंड मिड और डीप और पावरफुल बेस के साथ बेहतर साउंड प्रदान करता है।

बैटरी बैकअप की बात करें तो ईयरबड्स में फास्ट चार्जिंग के साथ अल्ट्रा एक्सटेंडेड 70 घंटे का प्लेबैक मिलता है। यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जरिए आसान से चार्ज किया जा सकता है। अल्ट्रा लो 40ms लेटेंसी गेमिंग मोड में बड्स क्रिस्टल डायनो अल्ट्रा लो 40ms लेटेंसी के साथ एक स्पेशल गेमिंग मोड प्रदान करता है, जो गेमिंग में इमर्सिव अनुभव के लिए सटीक ऑडियो विजुअल सिंक प्रदान करता है। ईयरबड्स तीन कलर्स रेवेन ब्लैक, ओक ब्राउन और आर्कटिक ब्लू में उपलब्ध हैं। कंपनी ईयरबड्स के साथ 12 महीने की वारंटी प्रदान कर रही है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »