Truke ने भारत में अपनी BTG (बॉर्न-टू-गेम) सीरीज में एक नया TWS ईयरफोन जोड़ा है। Truke BTG Flex के किफायती ईयफोन्स की जोड़ी है, जिनमें लंबी बैटरी लाइफ, गेमिंग-इंस्पायर्ड डिजाइन और लो-लेटेंसी का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है BTG Flex में HiFi DSP साउंड फीचर शामिल है और यह 40ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी का दावा करता है। इसमें बाहरी शोर को कम करने का ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि, यह पारंपरिक एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) से लैस नहीं आता है। 1 हजार रुपये के आसपास की कीमत पर लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Truke BTG Flex की भारत में कीमत 1,099 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे 23 अगस्त तक प्री-बुकिंग कर सकते हैं। TWS ईयरफोन्स Amazon, Flipkart और
Truke.in पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इसे तीन कलर ऑप्शन - सनसेट ब्लैक, अल्पाइन ग्रीन और सनसेट ऑरेंज में उपलब्ध कराया जा रहा है। Truke का कहना है कि BTG Flex 12 महीने की वारंटी के साथ आता है और पूरे भारत में 400 से अधिक एक्टिव सर्विस सेंटर्स के नेटवर्क द्वारा समर्थित है।
खासियतों पर आएं, तो Truke BTG Flex गेमिंग-इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आता है। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इसमें 40ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इनमें बाहरी शोर को कम करने का भी फीचर दिया गया है। BTG Flex में तीन ऑडियो मोड मिलते हैं और ये HiFi DSC Sound फीचर को सपोर्ट करते हैं।
TWS ईयरफोन्स में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है, जो ईयरबड्स को एक साथ दो डिवाइसों से कनेक्ट करने की सुविधा देता है। दोनों ईयरबड्स और चार्जिंग केस पर RGB लाइटिंग भी दी गई है, जो इसे गेमिंग ईयरबड्स का फील देती है।
यूजर पेयर्ड डिवाइस पर क्या देख या सुन रहा है, उसके आधार पर BTG Flex ऑडियो मोड को अपने आप एडजस्ट करता है। इनमें 13mm स्पीकर और लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.4 तकनीक शामिल है। ईयरबड्स में सिंगल चार्ज पर 60 घंटे तक का प्लेटाइम मिलने का भी दावा किया गया है। रैपिड चार्जिंग तकनीक केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 100 मिनट का प्लेबैक टाइम देने का दावा करती है।