सैमसंग ने 2 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले इवेंट के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कंपनी इस इवेंट में किन प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गियर फिट 2 और आइकनएक्स ईयरबड को इस इवेंट में पेश किया जा सकता है।
कंपनी द्वारा भेजे गए इवाइट के मुताबिक यह इवेंट भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 2.30 बजे शुरू होगा। मीडिया इनवाइट में लिखा गया है, ''सैमसंग के डिवाइस एक साथ कैसे काम करते हैं इसका अनुभव कीजिए।'' गियर फिट 2 और आइकन एक्स ईयरबड को इससे पहले मई में कंपनी के एस हेल्थ वेबसाइट पर देखा गया था। कंपनी द्वारा आयोजित यह इवेंट अनपैक्ड नहीं है, इसलिए किसी स्मार्टफोन के लॉन्च होने की उम्मीद ना के बराबर है। हालांकि कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में गैलेक्सी नोट 6 लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग के इस इवेंट में डिप्लो द्वारा एक परफॉर्मेंस दी जाएगी। इसके अलावा 'एक दूसरे सरप्राइज गेस्ट' के भी आने की उम्मीद है। गियर फिट 2 को 2014 में लॉन्च हुए गियर फिट का अपग्रेडेड वेरिएंट माना जा रहा है।
गियर फिट 2 को लेकर पिछले कई लीक में जानकारी सामने आई थी। गियर फिट 2 में 216x432 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला कर्व्ड एमेलोड डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा 512 एमबी रैम के साथ इसमें डुअल-कोर कैमरा भी दिया जा सकता है। यह चारों तरफ से रबर बैंड से घिरा होगा और कई कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा गियर फिट 2 के जीपीएस और डस्ट व वाटरप्रूफ (आईपी 68 रेटिंग) होने का भी अनुमान है।
इसके अलावा सैमसंग द्वारा इस इवेंट में एक टच ब्लूटूथ ईयरबड गियर आइकनएक्स भी लॉन्च किया जा सकता है। इन ईयरफोन में 4 जीबी इंटरनल मेमोरी हो सकती है और यह भी डस्ट व वाटरप्रूफ ही होगा। चूंकि कंपनी द्वारा इन दावों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। लीक व खबरों पर आधारित इस जानकारी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।