Realme Watch 5 भारत में 4,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई। इसमें AMOLED डिस्प्ले, GPS, NFC, BT कॉलिंग और 108 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।
Photo Credit: Realme
Realme ने भारत में अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप को बढ़ाते हुए नया Realme Watch 5 लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने Realme P4x 5G स्मार्टफोन के साथ पेश किया। यह वॉच भारत में Optiemus Electronics के साथ साझेदारी के तहत Make in India इनिशिएटिव में बनाई जा रही है। Watch 5 में 1.97-inch AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 600 nits की ब्राइटनेस और 2D फ्लैट ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। वॉच में अल्युमीनियम-एलॉय क्राउन, मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और 3D-Wave स्ट्रैप दिया गया है। यह HD Bluetooth कॉलिंग, NFC, Always-On Display और 300 से ज्यादा वॉच फेसेस सपोर्ट करती है।
कीमत की बात करें तो Realme Watch 5 की 4,499 रुपये है, जबकि इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 3,999 रुपये रखा गया है। यह Titanium Black, Titanium Silver, Mint Blue और Vibrant Orange कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। इसकी पहली सेल 10 दिसंबर दोपहर 12 बजे से realme.com, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Realme Watch 5 में 1.97-inch AMOLED डिस्प्ले है, जो 600 nits ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें NFC, HD ब्लूटूथ कॉलिंग और 300+ वॉच फेसेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। वॉच में इंडिपेंडेंट GPS दिया गया है जो 5 GNSS सिस्टम्स के साथ काम करता है। इसमें 108 स्पोर्ट्स मोड, गाइडेड वर्कआउट्स और स्ट्रेचिंग टूल्स मिलते हैं, जिनका डेटा realme Link ऐप से सिंक होता है। कंपनी ने एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर यूटिलिटीज जैसे म्यूजिक कंट्रोल, गेम गार्डियन मोड, कंपास और पर्सनल कोच भी शामिल किए हैं।
Watch 5 में स्लीप मॉनिटरिंग, SpO2, हार्ट रेट ट्रैकिंग, मेंस्ट्रुअल मैनेजमेंट, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और तीन प्रकार की ब्रीदिंग ट्रेनिंग शामिल हैं। वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है और realme के 4 Extreme Quality Tests को पास कर चुकी है, जिन्हें विभिन्न कंडीशन्स में टिकाऊपन जांचने के लिए डिजाइन किया गया है।
Realme Watch 5 16 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है, जबकि Light Mode में यह 20 दिनों तक चल सकती है, जो सेटिंग्स और यूज पैटर्न के आधार पर बदल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।