Realme Dizo Watch 2 और Realme Dizo Watch Pro स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत Rs 2,999 से शुरू

Realme Dizo Watch 2 और Realme Dizo Watch Pro स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों वियरेबल ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस हैं।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 15 सितंबर 2021 16:46 IST
ख़ास बातें
  • Realme Dizo Watch 2 में मिलेगी 10 दिन तक की बैटरी
  • Realme Dizo Watch Pro में मिलेगी 14 दिन तक की बैटरी
  • रियलमी डीज़ो वॉच प्रो में मिलेंगे 90 स्पोर्ट्स मोड
Realme Dizo Watch 2 और Realme Dizo Watch Pro स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों वियरेबल ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस हैं। डीज़ो वॉच 2 में 1.69 इंच फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, वहीं प्रो मॉडल इनबिल्ट GPS और GLONASS पॉजिशनिंग के साथ आता है। रियलमी डीज़ो वॉच 2 में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2.5डी ग्लास और प्रीमियम मैटल फ्रेम दिया गया है। रियलमी डीज़ो वॉच प्रो में 90 स्पोर्ट्स मोड और 100 वॉच फेस मौजूद हैं।
 

Dizo Watch 2, Dizo Watch Pro price in India, availability

Realme Dizo Watch 2 की कीमत 2,999 रुपये है। हालांकि, इसे स्पेशल लॉन्च प्राइज़ 1,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। वहीं, दूसरी ओर Realme Dizo Watch Pro स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन इसकी स्पेशल लॉन्च कीमत 4,499 रुपये है। दोनों ही स्मार्टवॉच की सेल 22 सितंबर से Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Realme Dizo Watch चार कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक, आइवरी व्हाइट और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है। वहीं, डीज़ो वॉच प्रो में दो कलर ऑप्शन आते हैं, वो हैं ब्लैक और स्पेस ब्लू।
 

Realme Dizo Watch 2 specifications

Realme Dizo Watch 2 में 1.69 इंच का फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है और इसमें 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन शामिल है। इस वॉच में वर्गाकार डायल दिया गया है, जिसमें ओवल एज और 20mm डिटैचेबल स्ट्रैप मौजूद हैं। डीज़ो वॉच 2 का भार 52 ग्राम है और यह 100 डायनमिक वॉच फेस के साथ आता है जिसमें आपको कस्टमाइज़ेबल विकल्प मिलते हैं। वॉच में 15 स्पोर्ट्स मोड हैं, जिसमें साइकिलिंग, वॉकिंग, रनिंग (इनडोर और आउटडोर), फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, स्ट्रैंथ ट्रेनिंग, फ्री ट्रेनिंग, जम्प रोप, रोइंग, माउंटनिंग और योगा शामिल हैं। यह वॉच आपके स्टेप्स को काउंट करती है, आपने कितना डिस्टेंस कवर किया है या बताती है आपने कितनी कैलोरी बर्न की यह जानकारी देती है।  

डीज़ो वॉच 2 को Dizo app के साथ पेयर किया जा सकता है, जो कि डाउनलोड के लिए Google Play store और App Store पर उपलब्ध है। वॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लिप ट्रेकिंग और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद है। यह वॉच महिलाओं के मैन्स्ट्रुअल साइकल को भी ट्रेक करती है। इसके अलावा, यह वॉच वाटर रिमाइंडर, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन की जानकारी भी देती है। साथ ही आपको इसके जरिए मौसम की जानकारी, अलार्म, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक को कंट्रोल करने का भी काम कर सकते हैं।

रियलमी डीज़ो वॉच 2 5ATM सर्टिफाइड है और इसमें आपको 260mAh की बैटरी मिलेगी, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक की बैटरी प्रदान करता है। इसमें ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट है।
Advertisement
 

Realme Dizo Watch Pro specifications

Realme Dizo Watch Pro की बात करें, तो इस वॉच में 1.75 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है और यह जीपीएस और ग्लोनास बिल्ट के साथ आता है। इसमें 100 वॉच फेस मौजूद है, जिसके साथ आपको कस्टमाइज़ेशन विकल्प मिलेंगे। डीज़ो वॉच प्रो में आयतकार डायल दिया गया है। साथ ही इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड हैं, जिसमें इनडोर और आउटडोर दोनों एक्टिविटी शामिल हैं। इनमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, हाइकिंग, बास्केटबॉल, क्रिकेट, स्ट्रैंथ ट्रेनिंग, फ्री ट्रेनिंग और योगा आदि शामिल हैं।

वॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लिप ट्रेकिंग और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद है। वॉच अन्य एक्टिविटी जैसे कि स्टेप्स को काउंट करना, आपने कितना डिस्टेंस कवर किया है यह जानकारी देना व आपने कितनी कैलोरी बर्न की यह जानकारी देती है। अतिरिक्त फीचर्स की बात करें, तो इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, अनलॉक स्मार्टफोन और सर्च स्मार्टफोन शामिल हैं। साथ ही स्टॉपवॉच, वेदर फोरकास्ट, कॉल नोटिफिकेशन, लो बैटरी रिमाइंडर, डू-नॉट डिस्टर्ब मोड जैसी सुविधाएं भी आपको इस वॉच में मिलेगी। रियलमी डीज़ो वॉच प्रो IP68 सर्टिफाइड है और इसमें आपको ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट मिलेगा।
Advertisement

वॉच की बैटरी 390mAh की है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक की बैटरी प्रदान करती है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Strap Colour

Classic Black, Silver Grey, Golden Pink and Ivory White

Strap Material

Silicone

Dial Shape

Square
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Strap Colour

Black and Space Blue

Strap Material

Silicone

Dial Shape

Square
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
  2. MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 
  3. Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे नए UPI नियम
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
  2. Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे
  3. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक
  4. MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 
  5. iQOO जल्द लॉन्च करेगी Z10 Turbo+, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट
  6. Battlefield 6 गेम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 31 जुलाई को दिखाया जाएगा मल्टीप्लेयर गेमप्ले; यहां देखें वीडियो
  7. Honor Pad X7 टैबलेट 7020mAh बैटरी, लेटेस्ट Android 15 OS के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  8. भारत ने किया ULPGM-V3 का सफल टेस्ट, ड्रोन से छोड़ी जाती है मिसाइल, जानें सब कुछ
  9. Amazon की Great Freedom Festival 2025 Sale 1 अगस्त से होगी शुरू, मिलेंगे ये ऑफर्स
  10. Lava ने 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला किफायती फोन Blaze Dragon 5G किया लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.