Meta ने भारतीय बाजार में Ray-Ban Meta Smart Glasses लॉन्च कर दिए हैं, जिन्हें EssilorLuxottica के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। इन ग्लासेज को Meta AI के साथ-साथ हैंड्स फ्री अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए ग्लासेज के साथ बातचीत कर सकते हैं। वहीं मेटा एआई के जरिए कई टास्क कर सकते हैं। यहां हम आपको Ray-Ban Meta Smart Glasses के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ray-Ban Meta Smart Glasses Price
Ray-Ban Meta Smart Glasses की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है जो कि 35,700 रुपये तक जाती है। यह शाइनी और मैट ब्लैक और शाइनी चॉकी ग्रे में स्काईलर में आता है। ग्राहक रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास को Ray-Ban की ऑफिशियल वेबसाइट से
ऑर्डर कर सकते हैं। यह 19 मई से ऑनलाइन और देश भर में ऑप्टिकल और सनग्लास स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा।
Ray-Ban Meta Smart Glasses Features
Ray-Ban Meta Smart Glasses में तुरंत जानकारी पाने के लिए म्यूजिक और पॉडकास्ट को कंट्रोल करने और फोटो और वीडियो कैप्चर करने की सुविधा शामिल है। ग्लासेज में ऑडियो प्लेबैक के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और कॉल और वॉयस कमांड के लिए माइक्रोफोन हैं। बेहतर फोटो और वीडियो क्वालिटी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसे यूजर्स वॉयस कमांड से आसानी से शेयर कर सकते हैं। इन ग्लासेज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन AR1 Gen1 प्लेटफॉर्म दिया गया है। इसमें ग्लासेज फास्ट प्रोसेसिंग प्रदान करते हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 36 घंटे तक की एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ मिलती है, जिसके साथ एक स्लीक चार्जिंग केस है।
AI अपडेट की बात करें तो यूजर्स जल्द ही अपने ग्लासेज पर हैंड्स फ्री Instagram से डीएम, फोटो, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल कर पाएंगे और रिसिव कर पाएंगे। यह WhatsApp और मैसेंजर के साथ-साथ आईफोन या एंड्रॉयड फोन पर मैसेजिंग ऐप के जरिए कॉल करने और मैसेज भेजने में मदद करेगा। इसके साथ यह Spotify, Apple Music, Amazon Music और Shazam जैसे म्यूजिक ऐप तक भी सपोर्ट करेगा। जल्द ही यूजर्स Meta AI को कहीं भी म्यूजिक चलाने के लिए कह सकते हैं। यह ग्लासेज IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट से लैस है। इसमें एक बेहतर टचपैड है और यह रीयल-टाइम कमेंट के साथ फेसबुक या इंस्टाग्राम पर लाइवस्ट्रीमिंग की सुविधा देता है।