PTron Tangent Plus V2 वायरलेस नेकबैंड स्टाइल हेडफोन सोमवार 17 मई को भारत में लॉन्च हो गए। इनमें यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और 220 एमएएच की बैटरी है। बैटरी के बारे में दावा किया गया है कि यह एक घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इन हेडफोन में 18 घंटे का प्लेबैक सिंगल चार्ज में लिया जा सकता है जबकि स्टैंडबाय मोड में ये 200 घंटे तक चल सकते हैं। इन वायरलेस हेडफोन में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी है और पसीने से बचाव हेतु IPX4 की सर्टिफिकेशन भी।
PTron Tangent Plus V2 price in India, availability
Ptron Tangent Plus V2 की कीमत 999 रुपये है। फिलहाल इन्हें
अमेजॉन से 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन हेडफोन्स को ब्लीडिंग ब्लू, रड्डी रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर के ऑप्शन्स में दिया गया है। कंपनी इन पर 12 महीने की वॉरंटी दे रही है।
PTron Tangent Plus V2 specifications, features
PTron के ये वायरलेस नेकबैंड स्टाइल हेडफोन 10mm के डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं जो कि डीप बेस के साथ हाई-फाइ स्टीरियो साउंड उत्पन्न करते हैं। क्विक चार्जिंग क्षमता के चलते कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग से ये 6 घंटे तक चल सकते हैं। यूएसबी सी पोर्ट की सहायता से यह 0 से 100 प्रतिशत तक एक घंटे में चार्ज हो जाते हैं और 18 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। इन किफायती हेडफोन में PTron ने 220mAh की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी है।
PTron Tangent Plus V2 में गूगल असिस्टेंट, अमेजॉन एलेक्सा और एप्पल सीरी सपोर्ट भी है। इनमें 10 मीटर की वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ Bluetooth v5.0 है और कॉल्स के लिए बिल्ट-इन एचडी माइक भी दिया गया है।
जैसा कि पहले भी बताया गया है कि Tangent Plus V2 में IPX4 सर्टिफिकेशन है जिससे यह पसीने के गीलेपन से डिवाइस को बचाता है। इयरबड्स के छोर पर इनमें चुम्बक भी दी गई हैं ताकि प्रयोग में न होने पर इन्हें संभालने में आसानी हो। यह जोड़ा वजन में 26 ग्राम है और इसके साथ तीन साइज में सिलिकॉन इयरटिप और चार्जिंग केबल मिलती है।