सिंगल चार्ज में 43 घंटे चलने वाले OnePlus Buds Ace 2 ईयरबड्स लॉन्च, जानें सबकुछ

डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए Buds Ace 2 को IP55 रेट किया गया है।

सिंगल चार्ज में 43 घंटे चलने वाले OnePlus Buds Ace 2 ईयरबड्स लॉन्च, जानें सबकुछ

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Buds Ace 2 में 12.4mm के डाइनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं।

ख़ास बातें
  • इनमें 43 घंटे तक का बैटरी बैकअप कंपनी ने बताया है।
  • ईयरबड्स में AI सपोर्टेड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी है।
  • कंपनी ने इनमें BassWave 2.0 तकनीक इस्तेमाल की है।
विज्ञापन
OnePlus ने अपने नए ईयरबड्स Buds Ace 2 को लॉन्च कर दिया है। इनमें 12.4mm के डाइनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। कंपनी ने इनमें BassWave 2.0 तकनीक इस्तेमाल की है। इनमें 10 लेवल बेस मैनेजमेंट सपोर्ट है। साथ ही 3D स्पेशिएल ऑडियो सिस्टम भी सपोर्टेड है जो गेमिंग और मूवी के दौरान सराउंड साउंड अनुभव दे सकता है। ईयरबड्स में AI सपोर्टेड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी है। इनमें 43 घंटे तक का बैटरी बैकअप कंपनी ने बताया है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए ये IP55 रेटेड हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

OnePlus Buds Ace 2 price

Buds Ace 2 की कीमत 169 युआन (लगभग 2000 रुपये) है लेकिन फिलहाल ये 159 युआन (लगभग 1800 रुपये) के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदे जा सकते हैं। ईयरबड्स को कंपनी ने Submarine Black और Shadow Green कलर्स में लॉन्च किया है। 
 

OnePlus Buds Ace 2 Specifications

OnePlus Buds Ace 2 में 12.4mm के डाइनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। ये वजन में काफी हल्के हैं और प्रत्येक ईयरबड केवल 4.2 ग्राम वजन का है। कहा गया है कि ये स्लीक ईयरबड्स फिंगरप्रिंट रसिस्टेंट फिनिश के साथ आते हैं। इनमें वियर और स्क्रैच रसिस्टेंस भी बताया गया है। कंपनी ने इनमें BassWave 2.0 तकनीक इस्तेमाल की है। जिसकी मदद से ये बेस टोन को एन्हांस कर देते हैं और ज्यादा इमर्सिव साउंड अनुभव देते हैं। इनमें 10 लेवल बेस मैनेजमेंट सपोर्ट है। साथ ही 3D स्पेशिएल ऑडियो सिस्टम भी सपोर्टेड है जो गेमिंग और मूवी के दौरान सराउंड साउंड अनुभव दे सकता है। 

Buds Ace 2 में AI सपोर्टेड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी है। इसके अलावा इनमें डुअल माइक्रोफोन, और एम्बियंट ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है। इसकी मदद से यूजर म्यूजिक का आनंद लेते हुए आसपास की आवाजों के लिए भी जागरूक रह सकता है। 

बैटरी की बात करें तो इनमें कंपनी ने चार्जिंग केस समेत 43 घंटे तक बैटरी बैकअप होने का दावा किया है। बशर्तें कि नॉइज कैंसिलेशन फीचर एक्टिव न हो। क्विक चार्ज फीचर के तहत ये 10 मिनट के चार्ज में 11 घंटे तक चल सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट दिया गया है। इनमें 47ms तक अल्ट्रा लो-लेटेंसी दी गई है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए ये IP55 रेटेड हैं।  

ईयरबड्स में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी दी गई है। कस्टमाइज कंट्रोल के लिए HeyMelody ऐप सपोर्ट भी इनमें दिया गया है। इसके अलावा ईयरबड्स में TÜV Rheinland सर्टीफिकेशन है जो इन्हें टिकाऊ बनाता है। दावा है कि ये 55°C टेम्परेचर पर भी टेस्ट किए गए हैं। इनमें लिड ओपनिंग के लिए 20 हजार साइकल का टेस्ट किया गया है। इयरबड्स को 1.8 मीटर ड्रॉप टेस्ट से भी गुजारा गया है। इन सभी सर्टीफिकेशंस के साथ इन्हें लंबे समय तक टिकाऊ रहने वाले बताया गया है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बिल्ली पालने वाले सावधान! बर्ड फ्लू का हो सकता है खतरा- स्टडी
  2. 60W साउंड वाला पोर्टेबल स्पीकर Portronics Thunder 2.0 लॉन्च, RGB लाइट्स भी, जानें कीमत
  3. BSNL की प्रॉफिट में आने की तैयारी, 18,000 कर्मचारियों को दे सकती है VRS
  4. समुद्र में एलियन जैसा जीव! 8 हजार किलोमीटर गहराई में छुपा मिला 'डरावना प्राणी'
  5. 2 डिस्प्ले वाला नया फोन ला रही Xiaomi, जानें कैसा होगा Xiaomi Mix Flip 2, EEC पर खुलासा
  6. Rs 200 से कम कीमत के इस BSNL प्लान में 70 दिनों तक रीचार्ज की 'नो टेंशन', रोज मिलेगा 2GB डेटा!
  7. Uber ने Android और iPhone में एक ही ट्रिप का दिखाया अलग किराया! X पर छिड़ी बहस, तो कंपनी ने बताया कारण
  8. ओला इलेक्ट्रिक को लगा झटका, CMO और CTO ने दिया इस्तीफा
  9. Bharti Airtel की 5G कवरेज बढ़ाने की तैयारी, रिलायंस जियो को देगी टक्कर
  10. लीक हुआ OnePlus Open 2 फोल्डेबल फोन का डिजाइन, 5 कैमरे और 8-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »