Noise की ओर से Xtreme Bluetooth Neckbands को लॉन्च किया गया है। इनमें 10mm के ड्राइवर लगे हैं और ये हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इस तकनीक की मदद से ये अपने आप ही अधिकतर हाल ही में पेअर की गई डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो जाते हैं, जैसे ही इयरबड्स को एक दूसरे से अलग किया जाता है। कंपनी ने इनमें एनवायरमेंटल साउंड रिडक्शन (ESR) भी दिया है ताकि बैकग्राउंड का नॉइज कम से कम सुनाई दे। इन्हें तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और IPX5 रेटिंग भी प्राप्त है। कंपनी ने इनके लिए 100 घंटे के प्लेबैक टाइम का दावा किया है।
Noise Xtreme Bluetooth Neckband price in India
Noise Xtreme Bluetooth Neckband की भारत में कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन वर्तमान में इन्हें 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इंट्रोडक्टरी कीमत दिन के खत्म होने तक लागू है। नेकबैंड को ब्लेजिंग पर्पल, रेजिंग ग्रीन और थंडर ब्लैक में खरीदा जा सकता है। ये नॉइज की
अधिकारिक वेबसाइट,
Amazon और
Flipkart पर भी खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
Noise Xtreme Bluetooth Neckband specifications
Noise Xtreme Bluetooth Neckband में 10mm के ड्राइवर लगे हैं और ये हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इस तकनीक की मदद से अपने आप ही अधिकतर हाल ही में पेअर की गई डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो जाते हैं, जैसे ही इयरबड्स को एक दूसरे से अलग किया जाता है। कंपनी ने इनमें एनवायरमेंटल साउंड रिडक्शन (ESR) भी दिया है ताकि बैकग्राउंड का नॉइज कम से कम सुनाई दे।
नेकबैंड में डुअल पेअरिंग फीचर भी दिया गया है। यानि कि एक साथ दो डिवाइसेज के साथ पेअर किए जा सकते हैं, और यूजर दोनों डिवाइसेज के बीच में स्विच भी कर सकता है। Noise Xtreme में Bluetooth v5.2 का सपोर्ट है और इन्हें पानी से बचाव के लिए IPX5 रेट किया गया है।
कंपनी ने दावा किया है कि इनसे सिंगल चार्ज में 100 घंटे तक प्लेबैक लिया जा सकता है। इसके लिए 70% वॉल्यूम लेवल होना चाहिए। नेकबैंड में 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम भी बताया गया है। इनमें ट्रेडमार्क इंस्टाचार्ज फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से केवल 10 मिनट की चार्जिंग में ये 20 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। इनका वजन 30 ग्राम है।