Noise ColorFit Icon Buzz को भारत में कंपनी की लेटेस्ट बजट स्मार्टवॉच के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। वॉयस कमांड के लिए इसमें Google Assistant और Siri का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड और कई हेल्थ ट्रेकिंग फीचर भी दिए गए हैं। इस वॉच की सबसे खास बात यह है कि यह वॉच मिनी-गेम क्षमता के साथ आती है, जिसमें कुछ गेम्स को वॉच में प्री-इंस्टॉल किया गया है। यह वॉच चार कलर ऑप्शन में आती है।
Noise ColorFit Icon Buzz Price
Noise ColorFit Icon Buzz की भारत में कीमत 4,999 रुपये है। हालांकि इसे 3,499 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। जैसे कि हमने बताया इस वॉच में आपको चार कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें जेट ब्लैक, मिडनाइट गोल्ड, ऑलिव गोल्ड और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन मिलता है। वॉच की सेल
Amazon,
Flipkart और
Noise वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Noise ColorFit Icon Buzz Specifications
नॉइस कलरफिट आइकन बज़ में 1.69-इंच का (240×280 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स को बेहतर कस्टमाइजेशन देने के लिए नॉइस ने इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस प्रदान किए हैं। हेल्थ की निगरानी के लिए इस स्मार्टवॉच में आपको स्लिप मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा, इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें रननिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, योगा आदि शामिल है।
वॉयस कमांड के लिए इसमें Google Assistant और Siri का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप फोन को बिना जेब से निकाले वॉच की मदद से कॉल रीसिव कर सकेंगे। यही नहीं, इस वॉच में आप अपने फोन की रिसेंट कॉल और मैसेज को भी चेक कर सकते हैं।
जैसे कि हमने उल्लेख किया इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह वॉच मिनी-गेम क्षमता के साथ आती है। कुछ गेम्स को वॉच में प्री-इंस्टॉल किया गया है।
यह वॉच Android 4 या iOS 8 से नए वर्ज़न पर काम करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट दिया गया है। वाटर और डस्ट रसिस्टेंट के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है। इस वॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक की यूसेज प्रदान करती है।