Lava की एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch की स्मार्टवॉच ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को जनवरी में लॉन्च किया था। स्मार्टवॉच में एक मॉडर्न डिजाइन है। यह AMOLED डिस्प्ले से लैस है और कई एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है। इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है। Lava की इस फीचरफुल स्मार्टवॉच को अब डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका है। आइए जानते हैं ऑफर डिटेल।
ProWatch V1 Flipkart Sale Offer
ProWatch V1 को कंपनी ने कई कलर ऑप्शंस में पेश किया है। यह ब्लैक नेबुला, ब्लूइश रॉनिन, मिंट शिनोबी और पीची हिकारी जैसे शेड्स में आती है। इसका लिस्ट प्राइस 2399 रुपये है। लेकिन अब इस स्मार्टवॉच को
फ्लिपकार्ट से इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत मात्र
1999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यहां पर जान लें कि इसके साथ दो मेटल स्ट्रैप वेरिएंट्स भी आते हैं। पीची हिकारी मेटल वेरिएंट की कीमत 2699 रुपये है। जबकि इसका इंट्रोडक्ट्री प्राइस 2299 रुपये है। ब्लैक नेबुला मेटल वेरिएंट को 2799 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि इसका इंट्रो़डक्ट्री प्राइस अब 2399 रुपये है।
Lava ProWatch V1 Specifications
Lava ProWatch V1 में 1.85 इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसमें 390x450 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सेफ्टी दी गई है। वियरेबल में Realtek 8773 चिपसेट है। इसमें ब्लूटूथ v5.3 की कनेक्टिविटी है। स्मार्टवॉच में एसिस्टेड जीपीएस दिया गया है जो कि आउटडोर एक्टिविटी के दौरान सटीक लोकेशन ट्रैकिंग कर सकता है।
ProWatch V1 स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें रनिंग और योगा जैसे कई स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। यह पानीरोधी डिजाइन के साथ बनाई गई है और IP68 रेटिंग से लैस है। स्मार्टवॉच में 2.5D GPU एनिमेशन इंजन है।