CES 2022: ANC सपोर्ट के साथ JBL ने 3 नए Reflect Aero, LIVE Free 2 और LIVE Pro 2 ईयरबड्स का किया ऐलान

CES 2022 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2022) में JBL ने अपने 3 नए TWS ईयरफोन्स को पेश किया है, जिसमें Reflect Aero, LIVE Pro 2 और LIVE Free 2 शामिल हैं। खास बात यह है कि इन तीनों ही ईयरफोन्स को कंपनी ने एक ही कीमत में पेश किया है, जो कि $149.95 है।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 5 जनवरी 2022 11:56 IST
ख़ास बातें
  • Reflect Aero, LIVE Free 2 और LIVE Pro 2 ईयरबड्स अप्रैल में होंगे लॉन्च
  • तीनों ही डिवाइस एक ही कीमत में पेश किए गए हैं
  • तीनों ईयरबड्स में मौजूद है एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन
CES 2022 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2022) में JBL ने अपने 3 नए TWS ईयरफोन्स को पेश किया है, जिसमें Reflect Aero, LIVE Pro 2 और LIVE Free 2 शामिल हैं। खास बात यह है कि इन तीनों ही ईयरफोन्स को कंपनी ने एक ही कीमत में पेश किया है, जो कि $149.95 है। इसके अलावा, यह तीनों ही ईयरबड्स अप्रैल 2022 में लॉन्च किए जाएंगे। ईयरबड्स की खासियतों के बारे में बात करें, तो यह तीनों ही ईयरपीस एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं। साथ ही इसमें वॉयस कंट्रोल व कई साउंड मोड मौजूद हैं। यह तीनों ही ईयरबड्स अलग-अलग यूज़र्स के हिसाब से डिज़ाइन में पेश किए गए हैं।
 

JBL Reflect Aero

JBL Reflect Aero की बात करें, तो यह ईयरबड्स 6.8mm साउंड ड्राइवर्स के साथ आते हैं, इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर मौजूद है। कंपनी ने इस ईयरबड्स को स्पोर्ट्स पसंदीदा लोगों के लिए बनाया है, जिसमें रग्ड डिज़ाइन मौजूद है। इसके अलावा, यह ईयरबड्स IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो कि इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाता है। बड्स में आपको 8 घंटे तक की बैटरी मिलती है, लेकिन चार्जिंग केस के साथ इसकी यूसेज को 24 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 6 माइक्रोफोन भी मौजूद हैं। बड्स में कई साउंड मोड और टच कंट्रोल सिस्टम मौजूद है, जिसे JBL Headphones App के जरिए कस्टमाइज़ किया जा सकता है। साथ ही इसमें हैंड-फ्री वॉयस कंट्रोल भी मौजूद है, जो कि Amazon Alexa और Google Assistant को सपोर्ट करता है।
 

JBL LIVE Free 2

JBL Reflect Aero की तरह JBL LIVE Free 2 भी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है, जिसमें 6 माइक्रोफोन मौजूद हैं। यह ईयरबड्स 10mm साउंड ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इसके अलावा, यह ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जो कि इसे स्प्लैश-फ्रूफ बनाता है। इस बड्स में आपको 7 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है, लेकिन चार्जिंग केस के साथ इसकी यूसेज को 35 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें भी यूज़र्स को हैंड-फ्री वॉयस कंट्रोल Amazon Alexa और Google Assistant के सपोर्ट के साथ प्राप्त होगा। वहीं, टच कंट्रोल के जरिए ईयरबड्स में आप साउंड मोड को भी बदल सकते हैं। इसके अलावा, इस बड्स के टच कंट्रोल को JBL Headphones App के जरिए कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है।
 

JBL LIVE Pro 2

इस ईयरबड्स में 11mm साउंड ड्राइवर्स के साथ सबसे बेस्ट साउंड प्रदान किया जाता है। साथ बाकि दो ईयरबड्स की तरह इसमें भी 6 माइक्रोफोन के साथ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मौजूद है। यह प्रीमियम मैट फिनिश के साथ आता है। इसके अलावा, यह ईयरबड्स भी JBL LIVE Free 2 की तरह IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जो कि इसे वाटर-रसिस्टेंट बनाता है। इस बड्स में आपको 10 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है, लेकिन चार्जिंग केस के साथ इसकी यूसेज को 40 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस ईयरबड्स में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो कि 15 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। इन सब के अलावा, इसमें भी हैंड-फ्री वॉयस कंट्रोल, टच कंट्रोल, साउंड मोड आदि की सुविधा मिलती है।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 9 पर फेस्टिव सीजन में बड़ा डिस्काउंट, मिल रहा 25 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता
  2. Apple को iPhone 17 सीरीज के लिए मिल रही जोरदार डिमांड, iPhone Air के लिए ठंडा रिस्पॉन्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple को iPhone 17 सीरीज के लिए मिल रही जोरदार डिमांड, iPhone Air के लिए ठंडा रिस्पॉन्स
  2. River Indie Gen 3: 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 'इलेक्ट्रिक स्कूटर का SUV'! जानें कीमत
  3. Huawei Watch D2: ECG, ABPM जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
  4. Amazon की सेल में स्मार्ट होम डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट
  5. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  6. Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. iQOO 15 में मिलेगा फास्ट 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस महीने हो सकता है लॉन्च
  8. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  9. आसमान से बरसेंगे तारे! इन तारीखों में दिखाई देगा Orionid Meteor Shower का जलवा
  10. Lava ला रहा नया Agni 4, महंगे स्मार्टफोन को देगा टक्कर, जानें कैसे होंगे फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.