itel ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Alpha 2 Pro, पानी में भी करेगी काम!

itel ने भारतीय बाजार में नई स्मार्टवॉच itel Alpha 2 Pro लॉन्च की है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • itel Alpha 2 Pro में 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • कीमत की बात करें तो itel Alpha 2 Pro की कीमत 2,199 रुपये है।
  • itel Alpha 2 Pro में 300mAh की बैटरी दी गई है।
itel ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Alpha 2 Pro, पानी में भी करेगी काम!

itel Alpha 2 Pro में 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।

Photo Credit: X/itel

itel ने भारतीय बाजार में नई स्मार्टवॉच itel Alpha 2 Pro लॉन्च की है। यह वॉच बीते साल लॉन्च हुई Alpha Pro का अपग्रेड है। इस वॉच को उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है जो एक ही पैकेज में ड्यूराबिलिटी और स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं। यहां हम आपको itel Alpha 2 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


itel Alpha 2 Pro Price


कीमत की बात करें तो itel Alpha 2 Pro की कीमत 2,199 रुपये है। यह वॉच भारतीय बाजार में रिटेल आउटलेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के लिए यह वॉच मिडनाइट ब्लू, कॉपर गोल्ड और डार्क क्रॉम में आती है।


itel Alpha 2 Pro Specifications


itel Alpha 2 Pro में 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस है, जिससे तेज धूप में भी साफ विजिबिलिटी सुनिश्चित होती है। यह क्विक ग्लांस के लिए ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट करता है और बेहतरीन लुक के लिए प्रीमियम मेटैलिक फ्रेम से लैस है। इस स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं, जो अलग-अलग वर्कआउट रूटीन का सपोर्ट करते हैं। 

वॉच के लुक को पर्सनलाइज करने के लिए 150 से ज्यादा वॉच फेस भी उपलब्ध हैं। इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 12 से 15 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सिंगल-चिप सॉल्यूशन से लैस है। इसमें कॉल अलर्ट,रिसेंट कॉल हिस्ट्री एक्सेस और क्विक कम्युनिकेशन के लिए बिल्ट-इन डायल पैड है। Alpha 2 Pro जरूरी स्मार्ट फंक्शन का सपोर्ट करता है, जो इसे एक ट्रैवल के लिए बेस्ट रहता है। यह वॉच धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »