iQOO Watch 5: लॉन्च हुई ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर और 22 दिन के बैटरी बैकअप वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत

iQOO Watch 5 की कीमत चीन में ब्लूटूथ वर्जन के लिए CNY 799 (करीब 9,500 रुपये) रखी गई है, जबकि eSIM वेरिएंट की कीमत CNY 999 (करीब 12,000 रुपये) है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • iQOO Watch 5 की कीमत ब्लूटूथ वर्जन के लिए CNY 799 (करीब 9,500 रुपये) है
  • SIM वेरिएंट की कीमत CNY 999 (करीब 12,000 रुपये) है
  • यह वॉच Haoyu Black, Hoshigaki White और Pixel Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
iQOO Watch 5: लॉन्च हुई ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर और 22 दिन के बैटरी बैकअप वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Photo Credit: iQOO

iQOO ने चीन में अपनी नई स्मार्टवॉच iQOO Watch 5 को लॉन्च कर दिया है। यह वॉच 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 1500 निट्स ब्राइटनेस और 22 दिन तक चलने वाली बैटरी के साथ आती है। इस वॉच में हार्ट रेट और SpO2 सेंसर के साथ-साथ AI-बेस्ड रनिंग गाइड और eSports मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉच ब्लूटूथ और eSIM दोनों वर्जन में पेश की गई है और स्पोर्ट्स, हेल्थ और स्मार्ट कनेक्टिविटी के मामले में इसे ऑलराउंडर डिवाइस कहा जा सकता है।

iQOO Watch 5 की कीमत चीन में ब्लूटूथ वर्जन के लिए CNY 799 (करीब 9,500 रुपये) रखी गई है, जबकि eSIM वेरिएंट की कीमत CNY 999 (करीब 12,000 रुपये) है। यह वॉच Haoyu Black, Hoshigaki White और Pixel Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके साथ iQOO ने TWS Air 3 इयरफोन भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत CNY 99 (लगभग 1,200 रुपये) है और ये Ben Ting White और Hidden Yellow शेड्स में मिलेंगे।

iQOO Watch 5 में 1.43 इंच की 2.5D AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 466x466 पिक्सल है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1500 निट्स तक जाती है, जिससे इसे आउटडोर में भी आराम से देखा जा सकता है। इसमें यूजर्स के लिए कई तरह के वॉच फेस मिलते हैं जो अलग-अलग ड्रेसिंग और मोड्स के लिए फिट बैठते हैं।

iQOO स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग के लिए ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है। साथ ही यह मेंस्ट्रुअल साइकिल, स्लीप पैटर्न और स्लीप क्वालिटी स्कोर को भी मॉनिटर कर सकती है। खास बात यह है कि इसमें eSports मोड भी है जो गेमिंग के दौरान यूजर का हार्ट रेट, कैलोरी बर्न, एक्टिव टाइम और गेमिंग डेटा ऑटोमैटिक रिकॉर्ड करता है।

डिवाइस में AI रनिंग गाइड और पर्सनलाइज्ड रनिंग प्लान भी शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.4, GPS, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा वॉच में एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर भी मिलते हैं।

iQOO Watch 5 में 505mAh की बैटरी दी गई है, जिसे सामान्य यूसेज में 22 दिन तक चलने का दावा किया गया है। यह वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करती है। इसका साइज 45x45x11.4mm है और वजन करीब 32 ग्राम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »