Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei ने वियरेबल सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट Huawei Band 9 और Huawei FreeBuds SE2 पेश किए हैं।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 15 जनवरी 2025 16:48 IST
ख़ास बातें
  • Huawei Band 9 की कीमत 4,499 रुपये है।
  • Huawei FreeBuds SE2 की कीमत 2,999 रुपये है।
  • Huawei Band 9 में 1.47 इंच की AMOLED टचस्क्रीन दी गई है।

Huawei Band 9 में 1.47 इंच की AMOLED टचस्क्रीन है।

Photo Credit: Huawei

Huawei ने वियरेबल सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट Huawei Band 9 और Huawei FreeBuds SE2 पेश किए हैं। ये डिवाइस फिटनेस ट्रैकिंग और ऑडियो अनुभवों को बेहतर करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। यहां हम आपको Huawei Band 9 और FreeBuds SE2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Huawei Band 9, FreeBuds SE2 Price


कीमत की बात करें तो Huawei Band 9 की कीमत 4,499 रुपये है। Band 9 बाजार में 16 जनवरी 2025 से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। स्मार्ट बैंड ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Huawei FreeBuds SE2 की कीमत 2,999 रुपये है। यह बिक्री के लिए ई-कॉमर्स अमेजन पर उपलब्ध है।


Huawei Band 9 Specifications


Huawei Band 9 में 1.47 इंच की AMOLED टचस्क्रीन दी गई है जो कि 2.5D ग्लास लेंस से लैस है। यह 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस प्रदान करती है। इसमें Huawei TruSeen 5.5 टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स हैं जो कि सटीक हार्ट रेट मॉनिटरिंग और पल्स वेव एरिथिमिया एनालेसेज प्रदान करते हैं, जिससे रियल टाइम हेल्थ संबंधित जानकारी सुनिश्चित होती है। Band 9 में एक स्लीक और लाइट डिजाइन दिया गया है, जिसका वजन सिर्फ 14 ग्राम है। बैटरी फुल चार्ज होने पर 14 दिनों तक चल सकती है, वहीं ज्यादा यूज होने पर 9 दिनों तक चल सकती है।

अपग्रेडेड ट्रूस्लीप 4.0 स्लीप की ट्रैकिंग को बेहतर करती है जो कि असामान्य सांस लेने के पैटर्न का पता लगाती है और रेस्ट और रिकवरी में सुधार के लिए इनसाइट प्रदान करती है। फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन Band 9 अपने 9 एक्सिस सेंसर के जरिए 5ATM पानी से बचाव सुनिश्चित करता है और सटीक परफॉर्मेंस ट्रैकिंग के साथ स्विमिंग समेत 100 वर्कआउट मोड का सपोर्ट करता है। एक्टिविटी 3 रिंग्स फीचर फिटनेस गोल को आसान बनाता है, यूजर्स को एक्टिव रहने और वाइटेलिटी बरकरार रखने के लिए प्रेरित करता है।


Huawei FreeBuds SE2 Specifications


Huawei FreeBuds SE2 बेहतर लिस्टिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। ईयरबड्स एक बार चार्ज होकर चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक चलते हैं, वहीं सिंगल चार्ज में 9 घंटे तक चल सकते हैं। वहीं क्विक 10 मिनट चार्ज के जरिए 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 3 लाख से ज्यादा ईयर कनल सैंपल की इंसाइट से तैयार किए गए ईयरबड्स एक सिक्योर और कंफर्टेबल फिट प्रदान करता है।
Advertisement

सेफ्टी के लिए ईयरबड्स IP54 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और छींटों से बचाव सुनिश्चित होता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 दी गई है। टच कंट्रोल म्यूजिक, कॉल और वॉयस एसिस्टेंट एक्टिवेशन के लिए बेहतर नेविगेशन प्रदान करते हैं। SE2 में एआई लाइफ ऐप के जरिए फाइंड द ईयरबड्स और ईको-फ्रेंडलीनेस के लिए SGS ग्रेड I सर्टिफिकेशन जैसे एडवांस टूल्स भी शामिल हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. घर में बेकार पड़ा है पुराना फोन? चंद स्टेप्स में उसे बनाएं सिक्योरिटी कैमरा, देखें फुल गाइड
  2. OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत
  3. OnePlus Pad Go 2 Launched in India: वनप्लस लाया 10050mAh बैटरी, 12.1 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट, जानें कीमत
  4. EPF Changes 2025: PF ट्रांसफर से लेकर विड्रॉल तक, ये 10 नए नियम जानना बेहद जरूरी
  5. 15000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, ये है पूरी डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. अकाउंट में बिना पैसे भी कर सकेंगे UPI पेमेंट! Google Pay का खास क्रेडिट कार्ड Flex लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल
  2. EvoFox ने One X Tri-Mode Wireless Gamepad किया लॉन्च, गजब फीचर्स के साथ गेमिंग होगी शानदार
  3. Bharat Taxi दिल्ली में 1 जनवरी से हो रही शुरू, Ola और Uber को देगी टक्कर, नागरिकों को मिलेंगे ऐसे लाभ
  4. Amazon Pay में UPI पेमेंट अब बिना PIN, उंगली या चेहरे से झट होगी पेमेंट, ऐसे करें इस्तेमाल
  5. Tesla ने गुरूग्राम में खोला पहला सुपरचार्जर स्टेशन, 250 Kw की पीक स्पीड
  6. स्मार्टफोन की शिपमेंट्स में हो सकती है गिरावट, कंपोनेंट्स की बढ़ी कॉस्ट
  7. OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत
  8. OnePlus Pad Go 2 Launched in India: वनप्लस लाया 10050mAh बैटरी, 12.1 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट, जानें कीमत
  9. Honor Power 2 में मिल सकती है 10,080mAh की जंबो बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  10. 250W पावर वाला पार्टी स्पीकर! Portronics Iron Beats 5 Prime लॉन्च, RGB लाइटिंग जैसे फीचर्स, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.