Honor Band 6 का भारत लॉन्च फ्लिपकार्ट की एक लिस्टिंग से अनुमानित किया गया है। आने वाले दिनों में हॉनर का यह फिटनेस बैंड जल्द ही लॉन्च हो सकता है। नवम्बर 2020 में इस फिटनेस वियरेबल को चीन में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, 10 समर्पित वर्कआउट मोड और 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। Honor Band 6 में AMOLED डिस्पले दी गई है जो कि ज्यादातर फिटनेस बैंड से बड़ी ही दिखाई पड़ती है। इसी वजह से यह स्मार्टवॉच के जैसा दिखता है। यह कलाई पट्टी के तीन कलर ऑप्शन में आता है और युवा उपभोक्ताओं का ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
Flipkart की
लिस्टिंग में Honor Band 6 की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन और फीचर बताई गई हैं। हालांकि इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में यहां कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Honor Band 6 price in India (expected)
Honor Brand 6 की भारत में कीमत अभी पता नहीं लग पाई है। चीन में इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत CNY 249 (लगभग 2800 रुपये) और एनएफसी वेरिएंट की कीमत CNY 289 (लगभग 3,300 रुपये) है। इसकी भारतीय कीमत भी चीनी बाजार को ध्यान में रखकर ही निर्धारित की जा सकती है।
Honor Band 6 specifications
Honor Band 6 में 1.47 इंच की कलर एमोलेड डिस्पले है और इसमें 2.5D की कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। आमतौर पर उपलब्ध फिटनेस बैंड की तुलना में इसकी स्क्रीन पर 148 प्रतिशत तक अधिक व्यूइंग स्पेस है। Honor ने इसमें TruSeen 4.0 टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है जिससे कि यह पूरे दिन हार्ट रेट मॉनिटरिंग कर सकता है। बैंड में SpO2 मॉनिटरिंग फीचर भी है। इसमें एक बिल्ट-इन स्लीप मॉनिटर भी है जो कि यूजर को उसके स्लीप पैटर्न को समझने में मदद करता है। इसके अनुसार यूजर अपनी नींद की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है।
कंपनी ने इसमें 10 प्रीलोडेड वर्कआउट मोड दिए हैं जो इनडोर और आउटडोर गतिविधि जैसे रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और वॉकिंग इत्यादि को मॉनिटर करते हैं। इसमें 6 वर्कआउट को स्वचालित रूप से पहचानने की क्षमता भी है। डिवाइस में 50 मीटर तक के वॉटर रसिस्टेंस की क्षमता का दावा किया गया है। इसका अर्थ है कि इसको स्वीमिंग के दौरान भी पहना जा सकता है। इस फिटनेस ट्रैकर में 180 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 14 दिन तक का बैकअप सामान्य प्रयोग में दे सकती है और 10 दिन तक बैकअप हैवी प्रयोग में दे सकती है। यह पांच मिनट की चार्ज अवधि में दो दिन तक बैकअप दे सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।