Citizen ने CZ Smart को कंपनी की पहली स्मार्टवॉच के रूप में लॉन्च कर दिया है। इसे अमेरिका में भी लॉन्च किया गया है, जो कि राउंड डिस्प्ले के साथ आती है और इसमें दायीं ओर तीन फिज़िकल बटन भी मौजूद हैं। स्मार्टवॉच केस स्टेनलैस स्टील का बना हुआ है और यह वियरेबल सिंगल साइज़ में आता है। हालांकि, कलर में आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसमें से एक स्टेनलैस स्टील ब्रेसलेट है, जबकि बाकि दो सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आते हैं। सीज़ेड स्मार्ट स्नैपड्रैगन 3100 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच गूगल के वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।
CZ Smart price
CZ Smart की कीमत $395 (लगभग 29,300 रुपये) है, जो कि इसके 46mm वेरिएंट का दाम है। जैसे कि हमने बताया इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन- गनमेटल और आयन-प्लेटेड स्टेनलैस स्टील केस और ब्रेसलेट, सिल्वर-टोन स्टेनलैस स्टील केस के साथ ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप और सिल्वर-टोन स्टेनलैस स्टील केस के साथ ब्लू-सिलिकॉन स्ट्रैप मिलते हैं। CZ Smart की
प्री-बुकिंग अमेरिका में शुरू हो गई है, जिसकी सेल 14 दिसंबर से शुरू की जाएगी।
फिलहाल, Citizen ने इस वॉच की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
CZ Smart specifications, features
Citizen की CZ Smart में 1.28 इंच (416x416 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। जैसे कि बताया यह वॉच स्नैपड्रैगन 3100 प्रोसेसर और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। सिटिज़न का कहना इस स्मार्टवॉच की बैटरी 24 घंटे तक आपका साथ देती है और इसमें मल्टी-डे मोड्स मौजूद हैं। मैग्नेटिक चार्जर का इस्तेमाल करते हुए यह वॉच 40 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
CZ Smart वॉच 3 ATM वाटर रसिस्टेंट है और इसका इस्तेमाल 30 मीटर पानी में किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी सपोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टवॉच में स्पीकर और माइक मौजूदा है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, बैरोमीटर, एक्सेलेरोमीटर और गायरोस्कोप शामिल हैं। सीज़ेड स्मार्ट Google के Wear OS पर काम करती है और यह एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर सक्षम है। आपको इसमें कस्टामाइज़ेशन वॉच डायल, नोटिफिकेशन अलर्ट, रिमाइंडर और म्यूज़िक को कंट्रोल करने की क्षमता आदि प्राप्त होती है।