boAt ने भारतीय बाजार में Nirvana Space TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। 360° स्पेटियल ऑडियो से लैस ईयरबड्स 100 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। यहां हम आपको boAt Nirvana Space TWS के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
boAt Nirvana Space TWS Earbuds Price
कीमत की बात करें तो boAt Nirvana Space TWS Earbuds की कीमत
1,999 रुपये है। ये ईयरबड्स ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं। उपलब्धता की बात करें तो इन ईयरबड्स को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर प्राइम डेज के दौरान
खरीदा जा सकता है।
boAt Nirvana Space TWS Earbuds Specifications
boAt Nirvana Space TWS ईयरबड्स में 11mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। ईयरबड्स में डायमंड जैसे कार्बन ड्राइवर और EQ मोड के साथ boAt का सिग्नेचर साउंड शामिल है, जो क्लियर और कस्टमाइजेबल ऑडियो प्रदान करता है। बैकग्राउंड नॉयज को कम करने के लिए 32dB तक एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) शामिल है और क्वाड-माइक ईएनएक्स टेक्नोलॉजी के साथ कॉल क्वालिटी को बेहतर किया गया है। 360° स्पेटियल ऑडियो को AMI टेक्नोलॉजीज के सहयोग से तैयार किया गया है, जो एक बेहतर सुनने का अनुभव प्रदान करता है।
गेमिंग और वीडियो देखने के लिए ईयरबड्स 60ms लो-लेटेंसी मोड प्रदान करते हैं। अन्य फीचर्स में इन-ईयर डिटेक्शन, टच कंट्रोल और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी शामिल हैं, जो एक साथ दो डिवाइसेज के साथ पेयर करने की अनुमति देते हैं। ब्लूटूथ V5 कनेक्टिविटी के साथ ट्रांसमिशन रेंज 10m तक है। बैटरी लाइफ की बात करें तो प्रत्येक ईयरबड्स में 45mAh की बैटरी और केस में 600mAh की बैटरी दी गई है। यह फुल चार्ज में 100 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। फास्ट-चार्जिंग टाइप-सी पोर्ट के जरिए सिर्फ 15 मिनट में चार्ज के साथ 4 घंटे का प्लेबैक मिलता है।