• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Amazon Prime Day 2023 Early Deals: सेल में इन बजट स्मार्टवॉच पर मिल रहे हैं जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स

Amazon Prime Day 2023 Early Deals: सेल में इन बजट स्मार्टवॉच पर मिल रहे हैं जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स

Amazon Prime Day 2023: 15 जुलाई से शुरू होने वाली दो दिवसीय सेल केवल Amazon Prime ग्राहकों के लिए आयोजित हो रही है।

Amazon Prime Day 2023 Early Deals: सेल में इन बजट स्मार्टवॉच पर मिल रहे हैं जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स

Amazon Prime Day 2023: सेल 15 जुलाई और 16 जुलाई के बीच चलेगी

ख़ास बातें
  • 15 जुलाई से शुरू होने वाली दो दिवसीय सेल केवल Prime मेंबर्स के लिए है
  • सेल 16 जुलाई, आधी रात तक चलेगी
  • इन डिवाइस की मूल रिटेल कीमत जानने के लिए Gadgets 360 पर प्रोडक्ट खोजें
विज्ञापन
Amazon Prime Day 2023: प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन की स्पेशल सेल शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। सेल आज आधी रात से शुरू हो जाएगी और रविवार, आधी रात तक चलेगी। प्राइम डे से पहले, Amazon ने स्मार्टवॉच और अन्य वियरेबल्स सहित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और डिवाइस की एक लंबी रेंज पर मिलने वाली छूट और डील्स का खुलासा कर दिया है। इन डील्स का फायदा सेल शुरू होने से पहले ही उठाया जा सकता है। 15 जुलाई से शुरू होने वाली दो दिवसीय सेल केवल Amazon Prime ग्राहकों के लिए आयोजित हो रही है।

अगर आप Prime Day 2023 सेल शुरू होने पर डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए आधी रात तक इंतजार नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर अमेजन पर लॉग इन कर सकते हैं और अमेजन के प्राइम डे अर्ली डील्स का लाभ उठा सकते हैं, जो पहले से ही प्लेटफॉर्म पर लाइव हैं। हमने यहां उन ब्लूटूथ कॉलिंग या नोटिफिकेशन मिररिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करने वाली बजट स्मार्टवॉच को लिस्ट किया है, जिनपर अच्छी डील्स मिल रही हैं।

ध्यान रहे कि अमेजन पर लिस्ट कई बजट स्मार्टवॉच की रिटेल कीमत बहुत ज्यादा - डिस्काउंटेड कीमत से लगभग 90 प्रतिशत अधिक। हालांकि, ये वॉच कभी भी उन रिटेल कीमतों पर नहीं बेची गईं, तब भी जब इन्हें शुरू में लॉन्च किया गया था। अमेजन की चल रही सेल के दौरान बजट स्मार्टवॉच खरीदने से पहले, इन डिवाइस की मूल रिटेल कीमत देखने के लिए Gadgets 360 पर प्रोडक्ट को खोजना न भूलें।
 

Fire-Boltt Visionary

ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन के लिए सपोर्ट के साथ-साथ फायर-बोल्ट विजनरी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.78-इंच (368 x 448 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। यह कई प्रकार के फिटनेस और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के आती है। इसमें कनेक्टेड स्मार्टवॉच के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग भी हो सकती है। इसमें दो दिन का बैटरी बैकअप मिलता है और उपयोग न करने पर यह 5 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

Buy now at: Rs. 2,799 (MRP: 3,799)
 

Boat Primia

1.39-इंच AMOLED डिस्प्ले वाली बोट प्राइमिया स्मार्टवॉच में एक इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन मिलता है, जो आपको ब्लूटूथ कनेक्शन के जरिए वॉच से ही कॉल लेने का फायदा देता है। आप नींद और तनाव को मॉनिटर करने के साथ अपना हार्ट रेट और SpO2 लेवल भी ट्रैक कर सकते हैं। इसमें वॉच के जरिए कनेक्टेड स्मार्टफोन पर Siri और Google के लिए वॉयस असिस्टेंट कमांड को एक्टिव किया जा सकता है। धूल और पानी के छींटे या पसीने से बचाव के लिए इसे IP67 रेटिंग प्राप्त है।

Buy now at: Rs. 4,998 (MRP: 5,499)
 

Noise ColorFit Pulse Grand

Noise ColorFit Pulse Grand स्मार्टवॉच में 60 स्पोर्ट्स मोड ट्रैकिंग और 150 डाउनलोड करने योग्य वॉच फेस मिलते हैं। इसमें 1.69 इंच की LCD स्क्रीन है और इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग है। कंपनी का कहना है कि घड़ी को चार्ज होने में 2.5 घंटे लगते हैं और ये 7 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है। यह SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ-साथ नींद और मासिक चक्र को ट्रैक कर सकती है। इस सूची के अन्य मॉडलों के विपरीत, इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग नहीं मिलती है।

Buy now at: Rs. 999 (MRP: 1,499)
 

Noise Pulse 2 Max Advanced

1.85 इंच की एलसीडी स्क्रीन से लैस, Noise Pulse 2 Max एक ट्रू सिंक फीचर से लैस आती है, जो स्मार्टफोन के साथ अधिक स्टेबल कनेक्शन देने का दावा करता है। यह नॉइज कलरफिट पल्स ग्रैंड के समान हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से लैस आती है और इसमें स्मार्ट DND फीचर भी मिलता है, जो सोते समय घड़ी को आपको परेशान करने से रोकता है। जब यह ब्लूटूथ कनेक्शन पर आपके हैंडसेट के साथ जुड़ी होती है, तो यह कॉल कर और प्राप्त कर सकती है।

Buy now at: Rs. 1,299 (MRP: 2,999)
 

Pebble Cosmos Max

यह स्मार्टवॉच एक घूमने वाले क्राउन के साथ आती है, जो आपको इंटरफेस में नेविगेट करने की सुविधा देता है। इसमें प्राइवेसी के लिए स्मार्टफोन के समान PIN लॉक सिस्टम भी मिलता है। यूजर्स इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के जरिए कॉलिंग का फायदा भी उठा सकते हैं। इमें 100 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, 100 से अधिक वॉच फेस भी मिलते हैं।

Buy now at: Rs. 2,499 (MRP: 2,999)
 

Fire-Boltt Ring 3

1.8 इंच की LCD स्क्रीन के साथ, Fire-Boltt Ring 3 में 118 स्पोर्ट्स मोड की ट्रैकिंग मिलती है। इसमें फोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के बाद कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। आप SpO2, हार्ट रेट और नींद को भी मॉनिटर कर सकते हैं। स्मार्टवॉच की लिस्टिंग के अनुसार, यह आपको नियमित अंतराल पर खड़े होकर पानी पीने की भी याद दिलाएगी।

Buy now at: Rs. 1,399 (MRP: 2,999)
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  2. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  3. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  4. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  7. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  8. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  9. Redmi A5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग लीक, POCO भी इसी फोन को करेगी रीबैज!
  10. सिर्फ 39,750 रुपये में मिल रहा iPhone 16 Plus!, जानें कैसे मिलेगा इस डील का लाभ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »