Amazfit ने लॉन्च की 14 दिनों के बैटरी बैकअप, 140 से ज्यादा वर्कआउट सपोर्ट वाली Bip 6 स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Amazfit Bip 6 को अमेरिका में 79.99 डॉलर (करीब 6,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है और यह देश में Amazon और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Amazfit Bip 6 को अमेरिका में 79.99 डॉलर (करीब 6,800 रुपये) में लॉन्च किया
  • यह Amazon US और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है
  • स्मार्टवॉच को चारकोल, ब्लैक, स्टोन और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
Amazfit ने लॉन्च की 14 दिनों के बैटरी बैकअप, 140 से ज्यादा वर्कआउट सपोर्ट वाली Bip 6 स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Photo Credit: Amazfit

Amazfit Bip 6 को सोमवार को अमेरिका में लॉन्च किया गया। स्मार्टवॉच 1.97-इंच के सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि इसमें 400 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं। वहीं, स्मार्टवॉच 140 से अधिक प्रीसेट वर्कआउट मोड्स से लैस है। इसमें एक माइक्रोफोन मिलता है और वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। Amazfit का दावा हैकि Bip 6 सामान्य यूसेज में फुल चार्ज में 14 दिन तक की बैटरी लाइफ दे सकती है।

Amazfit Bip 6 को अमेरिका में 79.99 डॉलर (करीब 6,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है और यह देश में Amazon और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टवॉच को चारकोल, ब्लैक, स्टोन और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने अभी तक इसके भारत में लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Amazfit Bip 6 में 1.97 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है, जो 2,000 निट्स तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि स्क्रीन को टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्ट करता है और इसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी है। यह OpenAI-सपोर्टेड ZeppOS 4.5 पर चलता है। यह घड़ी Zepp Coach और Zepp App के साथ कंपेटिबल है। 

Amazfit ने Bip 6 स्मार्टवॉच को 400 से अधिक वॉच फेस और 140 से अधिक प्रीसेट वर्कआउट मोड से लैस किया है। इसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस, स्लीप और मेंसुरल हेल्थ जैसे ट्रैकर्स शामिल हैं। वॉच में एक इनबिल्ट स्पीकर और एक माइक्रोफोन है, जिसके जरिए कॉलिंग संभव है। 

यह नेविगेशन के लिए ऑफलाइन OSM मैप्स को भी सपोर्ट करता है, जो नेविगेट करने के लिए यूजर के रियलटाइम लोकेशन से मेल खाने वाले इंपोर्टेड मैप्स का यूज करता है। Amazfit Bip 6 में 340mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह सामान्य इस्तेमाल के साथ 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ और भारी इस्तेमाल के साथ 6 दिनों तक का इस्तेमाल समय देती है। बैटरी सेवर मोड में यह 26 दिनों तक चलने का दावा करती है। स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है। इसका वजन 27.9g है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »