India vs Pakistan Asia Cup Final: केवल कुछ ही सीटें बाकी, यहां से ऑनलाइन करें टिकट बुक
एशिया कप 2025 का ऐतिहासिक फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस मैच के टिकट सिर्फ Platinumlist.net से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। बुकिंग प्रोसेस बेहद आसान है - वेबसाइट पर जाकर मैच चुनें, सीट सेलेक्ट करें और पेमेंट करें। टिकट ईमेल पर ई-टिकट के रूप में भेजा जाएगा, जिसे स्टेडियम गेट पर स्कैन करना होगा। टिकट प्राइस कैटेगरी के हिसाब से 750 AED से लेकर 11,000 AED तक है, जिसमें प्रीमियम, पैवेलियन और VIP हॉस्पिटैलिटी पैकेज शामिल हैं।