वोडाफोन इंडिया ने बुधवार को अपना नया अनलिमिटेड इंटरनेशनल प्लान लॉन्च कर दिया। कंपनी ने बताया कि ब्रिटेन और यूरोप में इन प्लान की कीमत 180 रुपये प्रतिदिन है।
दुनियाभर में यात्रा करने वाले यूज़र अब आसानी से किसी पैक को एक्टिवेट कर सकते हैं। और अपने नंबर को ब्रिटेन व यूरोप के दूसरे लोकप्रिय ट्रैवल डेस्टिनेशन जर्मनी, स्पेन, इटली, नीदरलैंड्स, तुर्की, ग्रीस, पुर्तगाल, चेक रिपब्लिक, रोमानिया और हंग्री में भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, यूरोप के अलावा अमेरिका, यूएई, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में भी इसी कीमत पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा पैक इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पैक कुल 18 देशों के लिए है।
यह पैक कई अलग-अलग किफ़ायती दाम में उपलब्ध है। इनमें 28 दिनों के लिए 5,000 रुपये और हर 24 घंटे के लिए 500 रुपये तक का पैक शामिल है। 18 देशों में अनलिमिटेड कॉल व डेटा ऑफर के अलावा, इस पैक में यूज़र को 42 देशों में अपना फोन मुफ्त इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलती है।
कंपनी ने पिछले महीने देश में अपना
नया रीचार्ज प्लान पेश किया था जो 392 रुपये का है। प्लान में आपको हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा होगी। 28 दिनों की वैधता वाले इस पैक में रोमिंग में इनकमिंग भी मुफ्त होगा। इसके अलावा कंपनी ने नया होम एंड रोम मासिक पैक भी पेश किया है जो 198 रुपये का है।