Vodafone Idea ने भारत के इन 11 क्रिकेट स्टेडियम में किया 5G का विस्तार

भारत में Vodafone Idea ने 11 क्रिकेट स्टेडियम में अपनी 5G सर्विस शुरू की है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Vodafone Idea क्रिकेट स्टेडियम में अपनी 5G सर्विस का विस्तार कर रहा है।
  • IPL टी20 लीग मार्च से मई तक इन क्रिकेट स्टेडियमों में आयोजित हो रही है।
  • Vodafone Idea ने बीते महीने मुंबई में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च किया था।
Vodafone Idea ने भारत के इन 11 क्रिकेट स्टेडियम में किया 5G का विस्तार

Vodafone Idea ने मुंबई में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च किया था।

Photo Credit: Vodafone Idea

Vodafone Idea ने बीते महीने मुंबई में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च किया था और अब कंपनी भारत के 11 शहरों के क्रिकेट स्टेडियम में अपनी 5G सर्विस का विस्तार करने जा रही है। मौजूदा IPL टी20 लीग मार्च से मई तक इन क्रिकेट स्टेडियमों में आयोजित हो रही है, जिसको देखते हुए कंपनी ने यूजर्स को फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

5G सर्विस अब अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और विशाखापत्तनम के क्रिकेट स्टेडियम में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य मैच देखने वाले दर्शकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इन क्रिकेट में अनुमानित यूजर्स के लिए अधिक मात्रा में इंटरनेट प्रदान करने के लिए Vi ने इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया है। इसमें अतिरिक्त 5G नेटवर्क साइट को लगाया गया है और BTS और मैसिव MIMO जैसी टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन भी शामिल है। कंपनी के अनुसार, ये बदलाव स्टेडियम के अंदर लगातार और हाई स्पीड की कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। 

वोडाफोन आइडिया ने 53 नए 5G साइट्स, 44 मौजूदा साइट्स में कैपेसिटी में बढ़ोतरी और स्टेडियम के आसपास 9 सेल ऑन व्हील्स यूनिट को इंस्टॉल किया है। 5जी सपोर्ट वाले डिवाइस उपयोग करने वाले वोडाफोन आइडिया ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर 5G सेटिंग्स ऑन करके इन स्टेडियम के अंदर 5G नेटवर्क की सुविधा पा सकते हैं।

भारत में जिन स्टेडियम में वोडाफोन आइडिया का 5G अब चालू है, इनमें वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली), चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), डॉ. वाई.एस.आर. एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम), ईडन गार्डन्स (कोलकाता), इकाना स्टेडियम (लखनऊ), एम. ए.चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम (मुल्लानपुर, चंडीगढ़), नमो स्टेडियम (अहमदाबाद),  राजीव गांधी स्टेडियम (हैदराबाद) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) शामिल हैं।

जो ग्राहक क्रिकेट स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पा रहे हैं उनके लिए वोडाफोन आइडिया रिचार्ज पैक ऑफर कर रहा है जिसमें अनलिमिटेड डाटा के साथ-साथ Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इन पैक की शुरुआत 101 रुपये से होती है और ग्राहक Vi ऐप या कंपनी की वेबसाइट के जरिए इनका रिचार्ज कर सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »