Vodafone Idea देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। टेलीकॉम फर्म ग्राहकों के लिए विभिन्न तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लेकर आती है। Jio, Airtel की तरह Vi भी अपने कस्टमर्स के लिए 365 दिनों की वैधता वाले धांसू प्लान पेश करती है। आज हम कंपनी के ऐसे ही एक प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इस प्लान से रीचार्ज करवाने के बाद यूजर को सालभर तक रीचार्ज के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा।
वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों के लिए 365 दिनों की वैधता वाला एक धांसू प्लान पेश करती है। यह वोडाफोन के अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान्स के अंतर्गत आता है जिसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी टेलीकॉम रीटेलर से 2999 रुपये में एक्टिवेट करवाया जा सकता है। प्लान में कंपनी यूजर को 850GB डेटा दे रही है। यानी कि कोई डेली लिमिट नहीं! इस डेटा को अपनी सहूलियत के अनुसार कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 365 दिनों तक वैध रहेगा। वहीं रात के समय 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटिड डेटा ये प्लान पेश करता है। प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग शामिल है।
वोडाफोन के इस प्लान में मिलने वाला 850 जीबी डेटा का कोटा अगर वैधता से पहले ही खत्म हो जाता है तो चिंता की बात नहीं है। 50 पैसे प्रति एमबी के शुल्क के साथ इंटरनेट चलता रहेगा। इसके अलावा यह प्लान रोजाना 100 SMS फ्री देता है। प्लान में कई तरह के एडिशनल बेनिफिट्स भी कंपनी ने शामिल किए हैं।
Vodafone Idea प्रीपेड पैक में कंपनी Vi Movies & TV App का एक्सेस देती है जिसमें यूजर 5 हजार से ज्यादा फिल्में और 200 से ज्यादा टीवी चैनल पर मनोरंजक कंटेंट देख सकता है। टीवी चैनल्स में Aaj Tak, ABP, Discovery जैसे कई पॉपुलर चैनल शामिल हैं। पैक की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।