Vi (Voda idea) New Recharge Plan : टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर दिया है। आज 3 जुलाई से जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के सभी प्रीपेड-पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज की कीमत बढ़ गई है। हालांकि अगर आप वोडा-आइडिया (Vi) का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आज का दिन बाकी है। वीआई ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगा किया है, लेकिन बढ़ी हुई कीमतें कल यानी 4 जुलाई से लागू होंगी। अगर आप Vi कस्टमर हैं और रिचार्ज की तारीख नजदीक आ रही है तो अपना नंबर आज ही रिचार्ज करा लें। इससे आपको 600 रुपये तक बचत हो सकती है।
वोडा-आइडिया के सभी टैरिफ कल से महंगे हो जाएंगे। कंपनी कुल 13 टैरिफों को रिवाइज करने जा रही है। इनमें सबसे सस्ता टैरिफ जोकि 19 रुपये का था अब 22 रुपये का हो जाएगा। यह एक डेटा ऐड ऑन प्लान है और एक दिन के लिए 1 जीबी डेटा ऑफर करता है। इसी तरह, सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज जोकि 2899 रुपये का था, अब 3599 रुपये का हो जाएगा।
Vi New Recharge Plans
Vi ने जिन 13 रिचार्ज प्लान्स को रिवाइज किया है उनमें सबसे सस्ता 28 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज अब 199 रुपये का हो गया है। पहले इसकी कीमत 179 रुपये थी। इसी तरह 269 रुपये का प्लान अब 299 रुपये का होगा। 299 रुपये वाले 28 दिनों के रिचार्ज के लिए 349 रुपये देने होंगे।
56 दिनों का सबसे सस्ता प्लान जो 329 रुपये का था, अब 369 रुपये का हो जाएगा। 479 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज अब 579 रुपये में होगा। 539 रुपये के प्लान के लिए आपको 649 रुपये देने होंगे।
84 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज जो 459 रुपये का है, कल से 509 रुपये का हो जाएगा। 719 रुपये के प्लान के लिए 859 रुपये देने होंगे। 84 दिनों का सबसे महंगा जो प्रीपेड रिचार्ज 839 रुपये का है, वह अब 979 रुपये में आएगा। कंपनी 180 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज भी लाती है। यह 1449 रुपये का है, लेकिन कल से इसकी कीमत 1749 रुपये हो जाएगी। 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान्स लगभग 600 रुपये महंगे हुए हैं। 2899 रुपये के रिचार्ज के लिए कल से 3499 रुपये देने होंगे।