Vi (Vodafone Idea) ने पेश किया नया फैमिली प्लान, मिलेंगे कई लाभ

Vi (Vodafone Idea) के नए पोस्टपेड Family Plan प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 14 दिसंबर 2020 10:48 IST
ख़ास बातें
  • Vi (Vodafone Idea) के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में मौजूद है नया प्लान
  • यह नया पोस्टपेड फैमिली प्लान दो कनेक्शन के लिए बना है
  • प्लान में मिलेगा Amazon Prime Video और Zee5 Premium का भी एक्सेस

Vi (Vodafone Idea) की वेबसाइट पर फिलहाल लिस्ट नहीं है यह प्लान

Vi (Vodafone Idea) ने अपने पोर्टफोलियो में नया पोस्टपेड फैमिली प्लान जोड़ा है, जिसमें 948 रुपये की कीमत में आपको अनलिमिटेड डेटा व वॉयस कॉल का फायदा प्राइमरी यूज़र को प्राप्त होगा। नया वीआई पोस्टपेड फैमिली प्लान 948 रुपये में दो कनेक्शन्स के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन, यूज़र्स इस फैमिली पैक में 5 सदस्यों तक को जोड़ सकते हैं, जिसमें उन्हें प्रति नए कनेक्शन के लिए 249 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यह 948 रुपये का नया प्लान 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान का मोडिफाइड वर्ज़न  है, जिसे कंपनी ने जुलाई महीने में लॉन्च किया था।

फिलहाल, यह प्लान Vi की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन OnlyTech की खबर के अनुसार उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ डॉक्यूमेंट्स प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार, यह 948 रुपये का पोस्टपेड फैमिली प्लान फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश सर्कल में 3 दिसंबर 2020 से उपलब्ध है। इस प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।

वॉयस कॉल बेनेफिट्स की बात करें, तो 948 रुपये के पोस्टपेड फैमिली प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन को प्रति महीना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
 
Vi की शर्तें यह भी कहती है कि कंपनी की कमर्शियल यूसेज पॉलिसी के मुताबिक, 'अनलिमिटेड' डेटा और वॉइस लाभ वाले पोस्टपेड प्लान्स की बिल साइकल के अंदर किसी भी व्यक्ति द्वारा 150 जीबी से अधिक डेटा के इस्तेमाल और 50 मिनट से कम वॉइस कॉलिंग (इनकमिंग कॉल्स मिला कर) को कमर्शियल माना जाएगा। इसका मतलब है कि आपका अनलिमिटेड लाभ असल में असीमित न होकर सीमित होगा। पिछले कुछ समय से ऐसा भारत में सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।

948 रुपये का पोस्टपेड फैमिली प्लान प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन के लिए वार्षिक Vi Movies और TV एक्सेस फ्री में प्रदान करता है। इसके अलावा प्राइमरी कनेक्शन वाले यूज़र को एनुअल बेसिस पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Amazon Prime Video और Zee5 Premium का भी एक्सेस प्राप्त होता है। इसके अलावा आप 948 रुपये के पोस्टपेड फैमिली प्लान में 249 रुपये प्रति यूज़र देकर 5 सदस्य तक को इस प्लान का हिस्सा बना सकते हैं।
Advertisement

इस प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।

वीआई ने फिलहाल इस प्लान को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि यह प्लान अन्य सर्कल्स में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme Narzo 80 Lite 4G हुआ 6300mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. India vs England 4th Test Match Live: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच अब से कुछ ही देर में, ऐसे देखें लाइव
  3. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई पार्टनरशिप कर सकती है Nokia
  4. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई पार्टनरशिप कर सकती है Nokia
  2. Realme Narzo 80 Lite 4G हुआ 6300mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. OnePlus ने सस्ता टैबलेट Pad Lite किया लॉन्च, 8GB रैम, 9340mAh बैटरी के साथ कीमत 13 हजार से भी कम
  4. India vs England 4th Test Match Live: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच अब से कुछ ही देर में, ऐसे देखें लाइव
  5. AI पर फिर खड़े हुए सवाल! डिलीट कर दिया कंपनी का बड़ा डेटाबेस, फिर गलती भी छुपाई
  6. CMF Watch 3 Pro गजब AI फीचर्स और 13 दिनों तक चलने वाली बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Xiaomi ने लॉन्च क्या स्मार्ट फ्रिज, खाने के बैक्टीरिया मारेगा और मोबाइल से होगा कंट्रोल; जानें कीमत
  8. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
  9. OnePlus Nord CE 5 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट?
  10. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.