Telecom Tariff Hike : इस साल होने जा रहे आम चुनावों के बाद भारतीय टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स टैरिफ में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकते हैं। बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज की हालिया रिपोर्ट में यह कहा गया है। टैरिफ बढ़ोतरी से होने वाले संभावित फायदों का हवाला देते हुए BofA ने भारती एयरटेल की रेटिंग को भी अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल कर दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, बोफा के एनालिस्टों का कहना है कि टैरिफ में आखिर बार बढ़ोतरी 2 साल से भी पहले दिसंबर 21 में हुई थी। हम इस साल C20%+ टैरिफ बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं। यह आम चुनावों के बाद होने की संभावना है और टेलीकॉम इंडस्ट्री खासकर वोडा-आइडिया को अपनी स्थिति सुधारने के लिए इसकी जरूरत होगी।
बोफा के विश्लेषकों का मानना है कि टैरिफ बढ़ोतरी का दायरा मार्केट को आश्चर्यचकित कर सकता है। इससे भारती एयरटेल का खास फायदा होगा क्योंकि कंपनी के पास हाई-एंड यूजर्स का बड़ा बेस है। रिपोर्ट सामने आने के बाद बुधवार को शुरुआत में भारती एयरटेल के शेयर 1,069 रुपये पर पहुंच गए, जो 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा है।
Airtel का रिचार्ज प्लान
Airtel के लॉन्ग टर्म
प्लान्स की बात करें, तो कंपनी कई तरह के प्रीपेड पैक ऑप्शन लेकर आती है। ये प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग और इंटरनेट डेटा भी देते हैं। ऐसे ही एक 455 रुपये के प्लान को Airtel Thanks App या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से एक्टिवेट करवाया जा सकता है। इस प्लान पर अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी कॉलिंग के अलावा रोमिंग कॉल्स की सुविधा भी है। साथ में 6GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा दिया जाता है, जो प्लान की वैलिडिटी तक मान्य होगा। प्लान के साथ 900 free SMS और Free Hello Tunes का सब्सक्रिप्शन मिलता है।