TRAI के केबल और डीचीएच (DTH) से जुड़े नए नियम लागू हो चुके हैं। Tata Sky ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्ग-टर्म रीचार्ज पैक (Tata Sky Flexi Annual Plan) को लॉन्च किया है, इस पैक के साथ यूज़र को एक महीने का फ्री अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। ध्यान दें कि अगर आप टाटा स्काई फ्लैक्सी एनुअल प्लान (Tata Sky Flexi Annual Plan) लेना चाहते हैं तो सुनिश्चित कर लें कि आपके डीटीएच अकाउंट में न्यूनतम 12 महीने के रीचार्ज के बराबर बैलेंस होना चाहिए।
Tata Sky Flexi Tata Sky Flexi Annual Plan के फीचर्स
प्लान लेने वाले टाटा स्काई (Tata Sky) सब्सक्राइबर्स का बोनस 12वें महीने के अंत में उनके डीटीएच अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। बोनस अमाउंट का लाभ पाने के लिए आपको एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि अपने अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस को बनाए रखें और 12 महीने तक अपने अकाउंट को एक्टिव रखें। गौर करने वाली बात यह है कि टाटा स्काई (Tata Sky) सब्सक्राइबर्स 12 महीने की इस अवधि के दौरान कभी भी एड, डिलीट या फिर अपने मौजूदा पैक को मॉडिफाई कर सकते हैं। Tata Sky Flexi Annual Plan लेने वाले यूज़र को बोनस क्रेडिट दिया जाएगा जो आपके मंथली चार्ज के बराबर होगा। इसका मतलब एक महीने की अतिरिक्त सर्विस फ्री दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Tata Sky ने किया चैनलों की कीमतों का ऐलान, ऐसे चुने अपनी पसंद का पैकTata Sky सब्सक्राइबर ऑटोमेटिकली इस प्लान के लिए एनरोल हो जाएंगे यदि उनका अकाउंट बैलेंस मौजूदा मंथली पैक चार्ज का 12 गुना या उससे अधिक होगा। बैलेंस को टाटा स्काई वेबसाइट, ऐप या फिर टाटा स्काई ऑथोराइज्ड रीचार्ज चैनल के जरिए भी एड कर सकते हैं। टाटा स्काई ने बताया कि प्लान की अवधि के दौरान यदि सब्सक्राइबर लगातार 5 दिनों तक या फिर कुल मिलाकर 10 दिनों के लिए डी-एक्टिव रहते हैं तो बिना किसी सूचना के वह प्लान से ड्रॉप आउट हो जाएंगे और अवधि के समाप्त होने पर बोनस अमाउंट भी नहीं मिलेगा। Tata Sky Flexi Annual Plan से संबंधित डिटेल कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें-
Tata Sky के नए एड-ऑन/मिनी पैक्स लॉन्च, कीमत सिर्फ 5 रुपये से शुरू D2H और Dish TV Plan
टाटा स्काई (Tata Sky) के अलावा D2h और Dish TV ने भी अपने लॉन्ग-टर्म प्लान पेश किए हैं। डी2एच तीन महीने के प्लान के साथ सात दिनों का फ्री अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के प्लान के साथ 15 दिनों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन, 11 महीने के प्लान के साथ 30 दिनों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन, 22 महीने के प्लान के साथ 60 दिनों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन, 33 महीने के प्लान के साथ 90 दिनोों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन, 44 महीने वाले प्लान के साथ 120 दिनों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन और 55 महीने के प्लान के साथ 150 दिनों का फ्री अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
Dish TV भी 3 महीने के प्लान के साथ 7 दिनों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के प्लान के साथ 15 दिनों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन और 11 महीने के प्लान के साथ 30 दिनों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन दे रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।