Jio ने पांच नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जो कि नो डेली लिमिट के स्पेशल पैक है। इन पैक में ग्राहकों को बिना किसी लिमिटेशन के बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होंगे, जो बिनी किसी डेली कोटा के डाटा का उपयोग करना चाह रहे हैं। इन पैक्स की कीमत 127 रुपये से शुरू होती है, जबकि सबसे महंगा प्लान 2,397 रुपये का है। केवल डाटा ही नहीं बल्कि इन रीचार्ज पैक में ग्राहकों को कॉलिंग और डेली एसएमएस बेनेफिट्स के साथ-साथ जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए जानते हैं, इन पैक्स के बारे में।
Jio के इन पांचों प्लान को MyJio App व वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया गया है, जिसे आप "No Daily Limit" कैटेगरी के तहत पा सकते हैं। पांचों प्लान में से सबसे सस्ता पैक 127 रुपये है। इस पैक में ग्राहकों को 15 दिन की वैधता के साथ 12GB डाटा प्राप्त होता है। जिसका मतलब यह है कि इस 12 जीबी डाटा का इस्तेमाल आप 15 दिन के अंदर कभी भी और कितना भी कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SmS फ्री जैसे बेनेफिट्स भी मिलते हैं। इस पैक में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
जियो के इन पांच प्लान्स में अगला
प्लान 247 रुपये का है, इस प्लान की वैधता 30 दिन यानी 1 महीने की है। ग्राहकों को इस प्लान में 25GB डाटा प्राप्त होता है। इसके अलावा, इस प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SmS फ्री बेनेफिट्स भी मिलते हैं। साथ ही इसमें भी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
अगले रीचार्ज
प्लान की कीमत 447 रुपये है। इस प्लान में 60 दिन की वैधता के साथ 50GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन बाकि दो प्लान की तरह प्राप्त होगा।
चौथे
प्लान की कीमत 597 रुपये है। इस प्लान में 90 दिन की वैधता के साथ 75GB डाटा प्राप्त होता है। अन्य बेनेफिट्स बाकि प्लान के समान है।
वहीं, पांचवे
प्लान की कीमत 2,397 रुपये है। इस प्लान में आपको 365 दिन की वैधता के साथ 365GB डाटा प्राप्त होता है। यानी आप 1 साल तक इस 365 जीबी डाटा का इस्तेमाल किसी भी दिन बिना किसी लिमिट के कर सकते हैं। कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप बेनेफिट्स सभी प्लान में समान है।