जनवरी में 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में चौथे स्थान पर फिसलने के बाद रिलायंस जियो ने शानदार वापसी की है। जियो एक बार फिर इस सेगमेंट में सभी टेलीकॉम कंपनियों से आगे है। ट्राई के माय स्पीड ऐप द्वारा फरवरी में जुटाए गए आंकडों के हिसाब से रिलायंस जियो 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में सबसे आगे रही। लेकिन अपलोड स्पीड के मामले में वह भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे है।
भारत में सबसे तेज 4जी मोबाइल डाउनलोड स्पीड
ट्राई डेटा के मुताबिक, फरवरी में जियो नेटवर्क पर औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 17.427 एमबीपीएस रही। औसत स्पीड के मामले में आइडिया ने 12.216 एमबीपीएस, एयरटेल ने 11.245 एमबीपीएस और वोडाफोन ने 8.337 एमबीपीएस का आंकड़ा दर्ज किया। हालांकि, जियो के औसत डाउनलोड स्पीड का आंकड़ा पिछले साल दिसंबर महीने में दर्ज किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18.146 एमबीपीएस से पीछे है।
गौर करने वाली बात है कि आइडिया सेल्युलर की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड लगातार बेहतर हो रही है। दिसंबर 2016 में औसत स्पीड 5.943 एमबीपीएस थी, जनवरी में 10.301 एमबीपीएस और अब 12.216 एमबीपीएस है। दूसरी तरफ, एयरटेल व वोडाफोन का जनवरी की तुलना में प्रदर्शन थोड़ा कमज़ोर रहा। एयरटेल की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड जनवरी के 11.862 एमबीपीएस के तुलना में 11.254 एमबीपीएस रही। वहीं, वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड 10.301 एमबीपीएस से गिरकर 8.337 एमबीपीएस हो गई।
भारत में सबसे तेज 4जी उपलोड स्पीड
अपलोड स्पीड की बात करें तो आइडिया सबसे आगे है। फरवरी महीने में आइडिया नेटवर्क पर औसत 4जी अपलोड स्पीड 7.497 एमबीपीएस रही। इसके बाद वोडाफोन का नंबर आता है। इस नेटवर्क पर 5.236 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड दर्ज की गई। वोडाफोन नेटवर्क पर औसत 4जी अपलोड स्पीड 5.236 एमबीपीएस थी। वहीं, एयरटेल पर 4.492 एमबीपीएस और रिलायंस जियो पर 2.208 एमबीपीएस की औसत अपलोड स्पीड मिली।
आइडिया ने औसत 4जी अपलोड स्पीड में 33 फीसदी की बढ़त दर्ज की। जनवरी महीने में 5.696 एमबीपीएस की औसत 4जी अपलोड स्पीड देने के बाद वोडाफोन के लिए फरवरी में प्रदर्शन थोड़ा कमज़ोर होकर 5.236 एमबीपीएस हो गया। वहीं, रिलायंस जियो की अपलोड स्पीड में भी गिरावट देखने को मिली। एयरटेल के साथ भी ऐसा ही रहा।
भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहक को लुभाने के एक अजीब सी होड़ है। खासकर रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन आने के बाद स्थिति और भी मज़ेदार हो गई है। जियो को चुनौती देने के मकसद से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और ज़्यादा डेटा वाले प्लान पेश किए हैं। दूसरी तरफ, वोडाफोन और आइडिया के विलय की खबरें आई हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Reliance Jio,
Jio,
Airtel,
Vodafone,
Idea,
Idea Cellular,
TRAI,
Trai Myspeed App,
Reliance Jio 4G Speed,
4G Speeds in India