Reliance Jio से मुकाबले के लिए Idea Cellular ने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। आइडिया सेल्युलर के इन प्लान्स की प्रमुख बात यह है कि इसमें आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। Vodafone के साथ मर्ज हुई कंपनी Idea ने 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। यह प्लान काफी हद तक अगस्त में
वोडाफोन द्वारा लॉन्च किए रीचार्ज पैक्स से मिलते जुलते हैं। Idea का 209 रुपये वाला प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
बता दें कि अनलिमिटेड कॉलिंग की सीमा तय है, एक दिन में 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट ही इस्तेमाल कर सकते हैं। लीमिट समाप्त होने के बाद प्रति सेकेंड के लिए एक पैसा चार्ज किया जाएगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 4 पैसे/10 जीबी की दर से भुगतान करना होगा। 479 रुपये और 529 रुपये के रीचार्ज पर रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) की सुविधा के साथ आता है। इन प्लान की वैधता क्रमश: 84 दिनों और 90 दिनों की है।
अगस्त में पेश हुए वोडाफोन प्लान्स भी इन सभी सुविधाओं से लैस हैं, लेकिन इनके अलावा यूजर Vodafone Play को एक्सेस कर सकते हैं। वोडाफोन प्ले की मदद से आप 300 लाइव टीवी, फिल्में और Eros Now, Hooq द्वारा जारी कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं। अब बात रिलायंस जियो के प्लान की। Reliance Jio का 1.5 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान 149 रुपये का है, यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा 349 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये वाले प्लान भी मौजूद हैं जिनमें 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है। इन प्लान की वैधता क्रमश: 70 दिन, 84 दिन और 91 दिनों की है।