BSNL अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के रीचार्ज प्लान लेकर आता है। किसी में ज्यादा डाटा बेनेफिट्स मिलते हैं, तो कुछ प्लान लम्बी वैधता के साथ आते हैं। आज जिस प्लान की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं, वो बीएसएनएल का शानदार वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान है। इस प्लान में लॉन्ग वैलिडिटी के साथ शानदार बेनेफिट्स भी प्राप्त होते हैं। खास बात यह है कि यह कंपनी का किफायती रीचार्ज प्लान है। इस कीमत में जो वैधता कंपनी इस प्लान के तहत देती है, उतनी कीमत में अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां आपको 56 दिन तक की भी वैधता प्रदान नहीं करती हैं। हालांकि, बीएसएनएल कंपनी आपको प्लान में पूरे 81 दिन तक की वैधता प्रदान कर रही है। आइए जानते हैं प्लान की खासियतें-
BSNL के इस
प्लान की कीमत 459 रुपये है, जिसमें आपको पूरे 81 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। बात यदि प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स की करें, तो इसमें डेली डाटा बेनेफिट शामिल है। जी हां, प्लान में आपको रोज़ाना 1GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा, 81 दिन की वैधता के लिहाज से इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 81GB डाटा मुहैया कराया जाएगा। वहीं, डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है।
इसके अलावा, प्लान कॉलिंग बेनेफिट के साथ भी आता है, लेकिन अन्य प्लान की तरह यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान नहीं करता। बल्कि इस प्लान में आपको प्रतिदिन 250 मिनिट्स फ्री वॉयस कॉल के लिए मिलेंगे। कंपनी प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी प्रदान करती है।
अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो Airtel और Vi कंपनी 449 रुपये का रीचार्ज प्लान लेकर आती है, जिसमें डेली डाटा के साथ महज 56 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। वहीं, Jio कंपनी 444 रुपये के रीचार्ज प्लान पर 56 दिन की वैधता प्रदान करती है।