Airtel, Vodafone Idea, Reliance Jio और BSNL: हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले बेस्ट प्लान

हम आपके लिए भारत की चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियों - Airtel, Vodafone Idea, Reliance Jio और BSNL के प्रीपेड डेटा प्लान लेकर आए हैं, जो प्रति दिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ आपका दिन आराम से निकाल सकते हैं।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 जून 2020 15:27 IST
ख़ास बातें
  • Vodafone Idea और Airtel के 1.5 जीबी डेली डेटा प्लान 249 रुपये से शुरू
  • Jio के 1.5 जीबी प्लान शुरू होते हैं 199 रुपये से
  • BSNL के 56 रुपये प्लान में 14 दिनों के लिए मिला है 1.5 जीबी डेली डेटा

Airtel के 249 रुपये प्लान में 1.5 जीबी डेली डेटा और 28 दिनों की वैधता मिलती है

कोरोनावायरस ने इस समय दुनिया की रफ्तार में ब्रेक लगा दी है। हालांकि यह संक्रमण इंटरनेट की खपत पर ब्रेक नहीं लगा पाया है। इसके विपरीत दुनियाभर में इंटरनेट की खपत बढ़ गई है। भारत में भी पिछले लगभग 3 महीनों से लॉकडाउन था और अभी भी बड़ी संख्या में लोग घरों में बंद हैं। ऐसे में डेटा की खपत बढ़ना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। यूं तो हमारे पास खुद को व्यस्त रखने के कई तरीके होते हैं, लेकिन टाइम पास का एक सबसे बड़ा साधन इंटरनेट भी है। इस समय आप में से कई लोगों की डेटा की खपत भी बढ़ गई होगी। ऐसे में हम आपके लिए भारत की चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियों - Airtel, Vodafone Idea, Reliance Jio और BSNL के प्रीपेड डेटा प्लान लेकर आए हैं, जो प्रति दिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ आपका दिन आराम से निकाल सकते हैं। इनमें अलग-अलग वैधता के साथ वे सभी प्लान शामिल हैं, जिनमें आपको 1.5 जीबी डेली डेटा मिलेगा। कॉलिंग, एसएमएस और वैल्यू एडेड सेवाएं टेलीकॉम ऑपरेटर के हिसाब से अलग होंगी।

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, जियो और बीएसएनएल चारों टेलीकॉम दिग्गज इस समय 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेली डेटा प्लान दे रहे हैं। यहां तक की वोडाफोन ने स्पेशल डबल डेटा ऑफर भी पेश किया हुआ है, जहां कंपनी कुछ चुनिंदा सर्कल में अपने तीन प्लान पर दो गुना डेटा दे रही है। हालांकि हम आपको आज यहां केवल वे प्लान बता रहे हैं, जिनमें कंपनी 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा प्रति दिन दे रही है। आइए जानते हैं Airtel, Vodafone, Reliance Jio और BSNL के बेस्ट 1.5 जीबी डेली डेटा प्लान के बारे में।

 

Airtel 1.5GB daily data prepaid recharge plans

एयरटेल के 1.5 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

एयरटेल का सबसे सस्ता 1.5 जीबी डेली डेटा प्लान 249 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना मिलता है। प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है।

एयरटेल के 279 रुपये, 399 रुपये और 598 रुपये के डेली डेटा प्लान सभी फायदे 249 रुपये प्लान के समान है। इन प्लान में भी 1.5 जीबी डेली डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। हालांकि 279 रुपये प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ यूज़र्स को 4 लाख रुपये का जीवन बीमा का फायदा भी मिलता है। 399 रुपये और 598 रुपये के प्लान में जीवन बीमा के साथ क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है। 

हालांकि यदि आपको जीवन बीमा नहीं चाहिए तो आप 298 रुपये, 449 रुपये और 698 रुपये से रीचार्ज करा सकते हैं इनमें आपको क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा प्रति दिन मिलेगा।
Advertisement

यदि आप पूरे साल का रीचार्ज एक साथ कराना चाहते हैं तो कंपनी एक 2,398 रुपये का प्लान भी देती है, जिसके सभी लाभ ऊपर बताए प्लान के समान है, केवल इसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैधता मिलेगी।
 

Vodafone Idea daily 1.5GB data prepaid recharge plans

वोडाफोन आइडिया के 1.5 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

Vodafone Idea के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूज़र्स को डेली 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। तीनों प्लान की वैधता क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन है। तीनों प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस की सुविधा मिलती है। यहां तक की तीनों प्लान में Vodafone यूज़र्स को 499 रुपये कीमत का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है। याद रहें, ये दोनों सब्सक्रिप्शन आइडिया ग्राहकों के लिए नहीं है। यदि आप पूरे साल का रीचार्ज एक साथ कराना चाहते हैं तो कंपनी एक 2,399 रुपये का प्लान भी देती है, जिसके सभी लाभ ऊपर बताए प्लान के समान है, केवल इसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैधता मिलेगी।
Advertisement

नोट: ध्यान देने वाली बात यह है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड समय के लिए स्पेशल डबल डेटा ऑफर चला रही है। इसके तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान पर डबल डेटा मिल रहा है। इन प्लान में पहले 2 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता था और अभी सीमित समय के लिए इन प्लान पर 4 जीबी डेटा रोज़ाना मिल रहा है। इनकी वैधता क्रमश: 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये प्लान के समान है और इनमें मिलने वाले अन्य सभी कॉलिंग, एसएमएस और सब्सक्रिप्शन लाभ भी समान हैं। 50 रुपये से 100 रुपये तक अतिरिक्त पैसा देकर 2.5 जीबी डेली डेटा निश्चित तौर पर अच्छी डील है। 
 

Reliance Jio 1.5GB daily data prepaid recharge plans

रिलायंस जियो के 1.5 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

जियो के 199 रुपये, 399 रुपये, 555 रुपये और 2121 रुपये के चारों प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इनमें 100 मुफ्त डेली एसएमएस और जियो से जियो मुफ्त असीमित कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन चारों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता क्रमश: 28, 56, 84 और 336 दिनों की है।
Advertisement

जियो 1.5 जीबी डेली डेटा प्लान में 365 दिनों की वैधता का प्लान नहीं मिलता है। यदि आपको Vodafone और Airtel की तरह पूरे 365 दिनों की वैधता वाला प्लान चाहिए, तो आपको 2,399 रुपये से रीचार्ज करना होगा। इस प्लान में आपको 2 जीबी डेटा प्रति दिन मिलेगा। अन्य फायदे ऊपर बताए प्लान के समान रहेंगे।
 

BSNL 1.5GB daily data prepaid recharge plans

बीएसएनएल के 1.5 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

BSNL के पोर्टफोलियों में पहला 1.5 जीबी डेली डेटा प्लान 56 रुपये का है। हालांकि इस प्लान में डेटा के अलावा किसी प्रकार का फायदा नहीं मिलता है। इस प्लान में कॉलिंग के लिए अलग से चार्ज देना होता और न ही इसमें यूज़र्स को मुफ्त एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। 
Advertisement

अगला प्लान 485 रुपये का है, जो सभी सर्कल में उपलब्ध नहीं है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेली डेटा मिलता है और इसकी वैधता 90 दिनों की है। इस प्लान में यूज़र्स को 250 मुफ्त डेली कॉलिंग मिनट मिलते हैं और इसी प्रकार रोज़ाना 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Airtel, Vodafone Idea, Jio, BSNL
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 Launched: 7300mAh बैटरी और गेमिंग फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस 15
  2. OnePlus 15 आज हो रहा चीन में लॉन्च, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक, कब और कहा देखें लाइव इवेंट
  3. OnePlus 15 की कीमत ने सबको चौंकाया! लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हुआ प्राइस टैग
  4. OpenAI के सीईओ की इंसान का दिमाग पढ़ने की तैयारी, एलन मस्क को मिलेगी सीधी टक्कर
  5. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग दोगुनी कर सकती है Apple!
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 6 Launched: अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस फोन
  2. OnePlus 15 Launched: 7300mAh बैटरी और गेमिंग फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस 15
  3. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकती है 'Ultra' मॉडल्स की सबसे बड़ी बैटरी 
  4. Chhath Puja 2025: AI से छठ पूजा की फोटो पर लगाओ चार-चांद, इन Prompts को बस कॉपी-पेस्ट करना है
  5. Instagram ला रहा गजब का फीचर, अब पुरानी देखी गई रील्स को फिर से देख पाएंगे
  6. Vivo S50, S50 Pro Mini के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक, जानें सबकुछ
  7. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग दोगुनी कर सकती है Apple!
  8. Realme C85 Pro में मिलेगी 7000mAh बैटरी, जबरदस्त मजबूती! लॉन्च से पहले कीमत का भी खुलासा
  9. OnePlus 15 की कीमत ने सबको चौंकाया! लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हुआ प्राइस टैग
  10. OpenAI के सीईओ की इंसान का दिमाग पढ़ने की तैयारी, एलन मस्क को मिलेगी सीधी टक्कर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.