वोडा-आइडिया (Vi) के दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की चर्चा इन दिनों हो रही है। ये 17 और 57 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, जिनके जरिए यूजर अनलिमिटेड डेटा हासिल कर सकता है। ऐसा लगता है कि Vi के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान से एयरटेल मुकाबला करना चाहती है। उसने भी एक नए डेटा वाउचर की घोषणा की है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर को डेटा का फायदा मिलता है, जिसकी मदद से खूब सारा इंटरनेट चलाया जा सकता है। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Airtel ने
49 रुपये के डेटा वाउचर को लॉन्च किया है। इसकी
वैलिडिटी एक दिन की है। इस प्रीपेड रिचार्ज पर यूजर को 6 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा कोई और लाभ नहीं दिया जाता। इस
डेटा वाउचर का फायदा वो यूजर्स उठा सकते हैं, जिनके पास एयरटेल का कोई भी वैलिडिटी प्लान मौजूद है और अलग से डेटा की जरूरत आ गई है। जैसाकि हमने आपको बताया, इस डेटा वाउचर की वैलिडिटी एक दिन है। 6 जीबी डेटा आपको तय समय में खर्च करना होगा।
यह उन लोगों के लिए बेहतरीन हो सकता है, जिन्हें तत्काल डेटा की जरूरत आ जाती है और उनके पास अन्य विकल्प नहीं होते। यानी ट्रैवल करते हुए या वाई-फाई इस्तेमाल नहीं कर पाने की स्थिति में यूजर एयरटेल के 49 रुपये के डेटा वाउचर का लाभ उठा सकते हैं।
इसके मुकाबले वोडा-आइडिया के प्रीपेड डेटा वाउचर थोड़े अलग हैं। इन डेटा वाउचर पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच यूजर को अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है। फर्क इतना है कि 17 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी 1 दिन की है और 57 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड नाइट डेटा के साथ 1 हफ्ते की वैलिडिटी मिलती है। दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिलते। माना जा रहा है कि डेटा वाउचर की इस दौड़ में जल्द जियो भी कुछ नया पेश कर सकती है।