Airtel, Jio, Vi, BSNL के Rs 50 के अंदर आने वाले डेटा टॉप-अप प्लान, मिलेगा 5GB तक डेटा

50 रुपये से कम कीमत में Airtel के पोर्टफोलियो में केवल एक डेटा टॉप-अप प्लान आता है, जिसकी कीमत 15 रुपये है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 15 मार्च 2022 17:49 IST
ख़ास बातें
  • 50 रुपये से कम कीमत में Airtel का केवल एक 19 रुपये का टॉप-अप प्लान आता है
  • Jio के पोर्टफोलियो में मौजूद हैं दो डेटा टॉप-अप प्लान
  • 50 रुपये के अंदर BSNL देता है कई टॉप-अप प्लान

BSNL के 56 रुपये के डेटा पैक में 10GB डेटा मिलता है

Airtel, Jio, Vi और BSNL सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स भारत में कई अनलिमिटेड प्रीपेड रिचार्ज प्लान देते हैं, जो यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS बेनिफिट्स के साथ-साथ डेली डेटा जैसे बेनिफिट्स देते हैं। हालांकि कई यूज़र्स के साथ ऐसा भी हो सकता है कि किसी दिन उनका डेली हाई-स्पीड डेटा का कोटा खत्म हो जाए और उन्हें और डेटा की जरूरत पड़े। इसके लिए जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल सभी अपने यूज़र्स को डेटा टॉप-अप का ऑप्शन देते हैं। इन टॉप-अप के जरिए यूज़र्स डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद भी अपनी डेटा की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। यहां हम आपको Airtel, Jio, Vi और BSNL के 50 रुपये से कम के डेटा टॉप-अप (Data Top-Ups under Rs 50) की जानकारी देने वाले हैं।
 

Airtel data top-ups under Rs 50

50 रुपये से कम कीमत में एयरटेल के पोर्टफोलियो में केवल एक डेटा टॉप-अप प्लान आता है। इसकी कीमत 19 रुपये है। इस प्लान में 1GB डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 1 दिन है। हालांकि यदि 58 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को चुनते हैं, तो आपको कुल 3GB डेटा मिलेगा। अच्छी बात यह है कि यह प्लान आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ काम करता है। उदाहरण के लिए, यदि आपके मौजूदा प्लान की वैधता 20 दिन बची है, तो आप इस 3GB डेटा का इस्तेमाल 20 दिनों के अंदर कभी भी कर सकते हैं।
 

Jio data top-ups under Rs 50

Jio के पोर्टफोलियो में पहला डेटा टॉप-अप प्लान 15 रुपये का है। यह प्लान मौजूदा प्लान के ऊपर काम करता है। इसमें आपको कुल 1GB डेटा मिलता है। बता दें, यह अनलिमिटेड डेटा के रूप में आता है। इसका मतलब है कि यदि बची वैधता के दौरान आप इस 1GB हाई-स्पीड डेटा को खत्म कर देते हैं, तो उसके बाद भी आप 64 Kbps की लो-स्पीड के साथ अनलिमिटेड ब्राउज़िंग कर सकते हैं।

अगला प्लान 25 रुपये का है। यह प्लान भी बिल्कुल 19 रुपये के प्लान की तरह है, लेकिन इसमें आपको कुल 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। यह भी अनलिमिटेड डेटा प्लान है।
 

Vi data top-ups under Rs 50

Vi के डेटा टॉप-अप पोर्टफोलियो में भी दो प्लान हैं, जो 50 रुपये के कम कीमत में आपको एक्स्ट्रा डेटा देते हैं। पहला प्लान 19 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 24 घंटे यानी 1 दिन की है। इसके अलावा, एक रिचार्ज पैक 48 रुपये का है, जिसमें आपको 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 21 दिन है। यदि आप और ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो आपको 58 रुपये के रिचार्ज प्लान को चुनना होगा, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी में 3GB डेटा मिलता है।
 

BSNL data top-ups under Rs 50

BSNL के पोर्टफोलियो में कई डेटा टॉप-अप प्लान मौजूद हैं। कंपनी सबसे सस्ता टॉप-अप प्लान 13 रुपये का देती है, जिसमें 1 दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, एक पैक 27 रुपये का है, जिसमें 3 दिनों के लिए 150MB डेटा मिलता है। वहीं, 33 रुपये के पैक में आपको 5 दिनों के लिए 200MB डेटा मिलता है। 50 रुपये से कम कीमत में आखिरी प्लान 48 रुपये का है, जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के दौरान आप कुल 5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप बजट बढ़ाते हैं और 56 रुपये से रिचार्ज करते हैं, तो आपको कुल 10GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 10 दिन होगी
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Data Top Up Plans, Recharge plans, Airtel, Jio, vi, BSNL

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
#ताज़ा ख़बरें
  1. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  2. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  3. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  4. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  6. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  7. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  8. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  9. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  10. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.