365 दिनों की वैलिडिटी के साथ Airtel के ये प्लान देते हैं अनलिमिटिड कॉलिंग और डाटा

ये सभी प्लान एयरटेल के वार्षिक प्लान्स की लिस्ट में आते हैं जो उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं जिन्हें एक बार के रिचार्ज में ही लम्बी वैलिडिटी के साथ डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग चाहिए।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 12 मार्च 2022 12:33 IST
ख़ास बातें
  • 2999 रुपये के प्लान में Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री है।
  • एन्यूअल प्लान यूजर को Wynk Music का बेनिफिट भी देता है।
  • यूजर को Prime Video Mobile Edition का फ्री ट्रायल भी मिलता है।
Bharti Airtel यूजर्स के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाती है। कंपनी के सबसे सस्ते प्लान में एयरटेल का 19 रुपये का रिचार्ज प्लान (Airtel Rs 19 Recharge Plan) आता है जिसमें ग्राहकों को 200 एमबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 2 दिन की होती है। वहीं, Airtel के कुछ प्लान ऐसे भी हैं जिनको रिचार्ज करवाने के बाद आपको एक साल तक दोबारा रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपके एयरटेल के 365 दिनों वाले प्लान्स (Airtel 365 Days Plan) की पूरी लिस्ट बता रहे हैं। इनकी कीमत 1,799 रुपये से शुरू है और यह 365 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। हर प्लान में आपको एक साल तक डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग तो मिलती ही है, उसके साथ और भी कई तरह के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं। अब इन प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं- 
 
एयरटेल का 1799 रुपये का प्लान (Airtel Rs 1799 Plan): भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का यह 365 दिनों की वैधता वाला सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान के साथ आपको 24GB हाइ स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। प्लान में 1 साल तक अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ ग्राहक को 3600 SMS भी मिलते हैं। जिसमें आप प्रतिदिन 100 SMS भेज सकते हैं। यहां पर ध्यान दें कि 3600 एसएमएस इस्तेमाल करने के बाद लोकल SMS के लिए 1 रुपया और एसटीडी SMS के लिए 1.5 रुपये का चार्ज लागू हो जाता है। 

इस प्लान के साथ Amazon Prime Video का 30 दिनों का मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल मिलता है। साथ ही फ्री हैलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक, फास्ट टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और Shaw Academy की ओर से एक साल का ऑनलाइन कोर्स करने का ऑफर भी मिलता है। 

एयरटेल का 2999 रुपये का प्लान (Airtel Rs 2999 Plan) : यह प्लान सब्सक्राइबर को एक साल वैलिडिटी के साथ डेली डेटा बेनिफिट देता है। प्लान के तहत आपको 2GB डेटा डेली बेसिस पर मिलता है। 2जीबी की डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। इसके साथ आपको एक साल तक अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा मिलती जिसमें लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल शामिल हैं। इसके अलावा रोज़ 100 एसएमएस भी मिलते हैं। 

प्लान के साथ आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं जिनमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री है। इतना ही नहीं, इसके साथ यूजर को Prime Video Mobile Edition का फ्री ट्रायल भी मिलता है जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है। एयरटेल का यह एन्यूअल प्लान Wynk Music का बेनिफिट भी देता है। साथ ही फ्री हैलो ट्यून्स, फास्ट टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और Shaw Academy की ओर से एक साल ऑनलाइन कोर्स ऑफर भी इसमें मिलता है। 
Advertisement

एयरटेल का 3359 रुपये का प्लान (Airtel Rs 3359 Plan): यह प्लान यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा बेनिफिट देता है। प्लान के तहत आपको 2GB डेटा रोजाना मिलता है। 2जीबी की डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। इसके साथ आपको एक साल तक अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोज़ 100 एसएमएस भी मिलते हैं। 

प्लान के साथ आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं जिनमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री है। साथ ही यूजर को Prime Video Mobile Edition का फ्री ट्रायल भी मिलता है जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसके अलावा विंक म्यूजिक, फ्री हैलो ट्यून्स, फास्ट टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और Shaw Academy की ओर से एक साल ऑनलाइन कोर्स ऑफर भी इसमें मिलता है। 
Advertisement

ये सभी प्लान एयरटेल के वार्षिक प्लान्स की लिस्ट में आते हैं जो उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं जिन्हें एक बार के रिचार्ज में ही लम्बी वैलिडिटी के साथ डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग चाहिए।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  3. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  4. JioFind, JioFind Pro 4G GPS ट्रैकर लॉन्च, कार में लगाकर रियल टाइम ट्रैकिंग, आवाज सुनने की मिलेगी सुविधा, जानें
  5. Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max होंगे इस साल सितंबर में लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Xiaomi ने पेश किया नया Mijia Electric Heater 2, कमरें में बढ़ा देगा 16°C तक तापमान
  7. अनलिमिटेड डाटा, 22 OTT ऐप्स, 350+ TV चैनल, मात्र 1199 रुपये में Airtel दे रहा जमकर फायदे ही फायदे
  8. Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में iPhone 16, 14 और 13 पर डिस्काउंट आया सामने, होगी हजारों में बचत
  9. हनी ट्रैप में फंसाकर कोलकाता के कारोबारी से 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्रिप्टो स्कैम
  10. Oben की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स पर 35,000 रुपये तक के बेनेफिट्स का ऑफर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.