देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्युलर ने गुरुवार को कहा कि वह अपने 15 लाख प्रीपेड ग्राहकों को प्रति सैकेंड बिलिंग (पीएसबी) योजना से जोड़ रही है। कंपनी के 16.6 करोड़ ग्राहकों में से 15.7 करोड़ प्रीपेड ग्राहक हैं।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, "आइडिया के 15 लाख प्रीपेड ग्राहकों को अगले 30 दिनों में पीएसबी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ये ग्राहक अभी प्रति मिनट बिलिंग योजना पर हैं।"
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने कहा, "हम हमेशा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए उन्हें विकल्प और सुविधा देते हैं। इसलिए हम अब तक हम उन्हें पीएमबी और पीएसबी दोनों विकल्प देते रहे हैं। अब आगे हमारे सभी 15.7 करोड़ मौजूदा और भावी प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए यह साधारण तौर पर यह पीएसबी ही रहेगा।"
कंपनी ने 2014-15 में स्पेक्ट्रम खर्च छोड़कर 4,050 करोड़ रुपये खर्च किया और उसने इसे 2015-16 के लिए बढ़ाकर 6,000-6,500 करोड़ रुपये किया है।
गौरतलब है कि इस हफ्ते ही एयरटेल ने भी देश में अपने सभी प्रीपेड सब्सक्राइबर के लिए
कॉल दरें प्रति सेकेंड के आधार पर तय करने का फैसला किया था। कंपनी इसके जरिए यह सुनिश्चित करना चाहती है कि यूज़र सिर्फ नेटवर्क इस्तेमाल किए गए वक्त का ही पैसा चुकाएं। कंपनी का यह फैसला टेलीकॉम नियामक ट्राई की उन कोशिशों के बीच आया है जब यह जानने की कोशिश हो रही है कि कहीं टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को कॉल ड्रॉप से फायदा तो नहीं हो रहा।