भारत में 5G (5G in India) ने तेजी से अपने पैर पसारे हैं। पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी ने लगभग पूरे देश को कवर कर लिया है। इसी वजह से भारत में 5G सब्सक्रिप्शंस की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर एक मोबिलिटी रिपोर्ट जारी की गई है जो बताती है कि 2023 में भारत में 5G का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 13 करोड़ पहुंच सकती है। इतना ही नहीं, 2029 तक यह आंकड़ा 86 करोड़ को पार कर सकता है।
भारत में
5G सब्सक्रिप्शन 2023 में बहुत तेजी से बढ़े हैं। नवंबर के लिए जारी की गई
Ericsson Mobility Report कहती है कि प्रति स्मार्टफोन औसत डेटा इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा है। 5G को भारत में लॉन्च हुए अभी केवल 1 साल से कुछ समय ही ज्यादा हुआ है। इतने दिनों में ही भारत में 5जी के इस्तेमाल की दर 11% हो चुकी है। 2029 तक इसके 68% होने की बात रिपोर्ट में कही गई है। 5G भले ही तेजी से देश में पैर पसार रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा 4G का इस्तेमाल ही भारत में हो रहा है। लेकिन आने वाले सालों में यह स्थिति तेजी से बदलने वाली है। यूजर बहुत तेज गति से अब 5G पर शिफ्ट हो रहे हैं। 4G सब्सक्रिप्शन भारत में इस वक्त 87 करोड़ की संख्या में है। 2029 तक इसके घटकर 39 करोड़ रह जाने की बात कही गई है।
2029 तक भारत में मोबाइल कनेक्शन सब्सक्रिप्शन की संख्या 1.27 अरब हो जाने का अनुमान लगाया गया है। प्रति स्मार्टफोन भारत में सबसे अधिक औसत डेटा इस्तेमाल होता है। वहीं, यह भी कहा गया है कि भारत में प्रति स्मार्टफोन औसत डेटा ट्रफिक विश्व में सबसे ज्यादा है। अभी यह 31GB प्रति महीना है जो कि 2029 तक बढ़कर 75GB हो जाएगा। एरिक्सन रिपोर्ट कहती है कि कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक 26 एक्साबाइट प्रति महीना से बढ़कर 2029 में 73 एक्साबाइट हो जाएगा।
इसके अलावा भारत में आने वाले समय में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन भी बढ़ने वाले हैं। यानी भारत की जनसंख्या तेजी से स्मार्टफोन पर शिफ्ट होने वाली है। अभी भारत में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन 82 प्रतिशत हैं जो कि 2029 में 93 प्रतिशत होने वाले हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।