Xiaomi का नया WinPlay इंजन इंटरनेट के बिना Xiaomi Pad 6S Pro 12.4 टैबलेट पर लोकेल Windows गेम कंपेटिबिलिटी को इनेबल करके टैबलेट गेमिंग के मायने बदलने के लिए तैयार है। Xiaomi हाइपरकोर पर निर्मित यह सिस्टम हाई परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी सुनिश्चित करता है, जिससे यूजर्स Steam और GOG जैसे प्लेटफार्मों से गेम आसानी से खेल सकते हैं। इंजन कंट्रोल्स, कीबोर्ड और माउस जैसे एक्सटर्नल डिवाइस को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह सिस्टम चार प्लेयर्स के लिए मल्टीप्लेयर गेमिंग सपोर्ट करता है, साथ ही Xbox कंट्रोलर्स के लिए एन्हांस्ड हैप्टिक फीडबैक जैसे फीचर्स के साथ एक पीसी जैसा अनुभव प्रदान करता है।
Xiaomi ने WinPlay इंजन को पेश किया है। कंपनी ने बताया है कि यह सिस्टम-लेवल फीचर Xiaomi के HyperOS और Windows गेमिंग के बीच सीमलेस क्रॉस-प्लेटफॉर्म कंपेटिबिलिटी को इनेबल करता है। Xiaomi Pad 6S Pro 12.4 के लिए डिजाइन किया गया यह फीचर टैबलेट पर Windows टाइटल की लोकल गेमिंग देता है, वो भी इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता के बिना।
PC जैसा एक्सपीरिएंस लेने के लिए यूजर्स टैबलेट के साथ कंट्रोलर्स, कीबोर्ड और माउस को भी जोड़ सकते हैं। इसमें मल्टीप्लेयर सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें चार प्लेयर्स एक साथ खेल सकते हैं। साथ ही, Xbox कंट्रोलर्स पर यह एन्हांस्ड हैप्टिक फीडबैक भी देता है। चीन के एक टिप्सटर ने वीबो पर एक वीडियो भी
शेयर किया है, जो इस फीचर को Xiaomi Pad 6S Pro 12.4 पर काम करते हुए दिखाता है।
गिज्मोचाइना के
मुताबिक, Xiaomi की इंटरनल टेस्टिंग के अनुसार, WinPlay के जरिए GPU परफॉर्मेंस लॉस केवल 2.9% है। केवल 8.3W की औसत पावर खपत के साथ, सिस्टम एफिशिएंसी सुनिश्चित करता है। दावा किया गया है कि यह सिस्टम गेम लोडिंग से लेकर रेंडरिंग तक, गेमिंग प्रोसेस के दौरान बेस्ट फ्लो के साथ स्मूथ परफॉर्मेंस मुहैया कराता है।
वर्तमान में WinPlay Xiaomi Pad 6S Pro के साथ कंपेटिबल है। गेम्स के अलावा, इसमें अन्य किसी Windows ऐप के लिए सपोर्ट नहीं मिलता है। फिलहाल यह टेस्टिंग फेज में है और कंपनी ने अभी तक स्टेबल वर्जन के रिलीज के लिए किसी समयसीमा की घोषणा नहीं की है।