Xiaomi इस साल की दूसरी तिमाही में Xiaomi 14 Ultra को पेश करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी 14 Ultra के साथ Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro फ्लैगशिप टैबलेट भी पेश कर सकती है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में Pad 7 सीरीज के बारे में काफी जानकारी पहले ही लीक हो चुकी है। एक नई रिपोर्ट में GSMChina ने 7 Pro की बैटरी के साइज और चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में जानकारी मिली है। आइए Xiaomi के आगामी टैबलेट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Pad 7 Pro बैटरी का साइज और चार्जिंग स्पीड
रिपोर्ट के अनुसार,
Xiaomi Pad 7 Pro में 10,000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। यह एक बड़ा अपग्रेड है, यह देखते हुए कि Xiaomi Pad 6 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,600mAh की बैटरी है। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi Pad 7 Pro में 10 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रेजोल्यूशन 1480 x 2367 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। Pad 7 Pro में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है।
टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर काम करने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो टैबलेट के रियर में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा होगा। टैबलेट क्वाड स्पीकर से लैस होगा। आपको बता दें कि Xiaomi Pad 6 Pro को चीनी बाजार के अलावा बाहर लॉन्च नहीं किया गया था। हालांकि, एक हाल ही में आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pad 7 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, इंटरनेशनल मार्केट में Pad 7 सीरीज की लॉन्च टाइमफ्रेम के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।