TCL ने अपना नया टैबलेट TCL NXTPAPER 14 लॉन्च किया है जिसमें 14.3 इंच का पेपर जैसा डिस्प्ले है। यह 2.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। टैबलेट में Helio G99 चिपसेट लगा है जिसके साथ 8 जीबी रैम, और 256जीबी स्टोरेज है। इसमें 10,000mAh की बैटरी है और धूल व पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग है। फोन में कंपनी ने माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
TCL NXTPAPER 14 price
TCL NXTPAPER 14 की कीमत 399 यूरो (लगभग 37,000 रुपये) है। इसे कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
TCL NXTPAPER 14 specifications
TCL NXTPAPER 14 में 14.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह मैटे LCD स्क्रीन है जिसमें 2400 x 1600 पिक्सल का 2.5K रिजॉल्यूशन दिया है। कंपनी के अनुसार, इसकी स्क्रीन पढ़ते समय ऐसा लगता है जैसे पेपर को पढ़ा जा रहा हो। इसके लिए इसमें NXTPAPER 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसमें डुअल फ्रंट कैमरा दिया है। जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रियर में यह 8 मेगापिक्सल का कैमरा कैरी करता है।
टैबलेट में Helio G99 चिपसेट लगा है जिसके साथ 8 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज को पेअर किया गया है। लेकिन कंपनी ने इसमें microSD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया है जो कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है। टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटिंग मिलती है।
यह Android 14 पर रन करता है। इसमें कंपनी ने कई आकर्षक फीचर्स जैसे फ्लोटिंग विंडोज, सेकंडरी डिस्प्ले आदि भी दिए हैं। साउंड के लिए डिवाइस में क्वाड स्पीकर मौजूद हैं। यह सिक्योरिटी के लिए फेसअनलॉक को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है।