सैमसंग इंडिया मंगलवार को भारत में लेटेस्ट
Samsung Galaxy Tab S3 टैबलेट को को लॉन्च कर सकती है। दक्षिण कोरिया की यह इलेक्ट्रॉनिक कंपनी इस बाबत बैंगलुरू में एक इवेंट आयोजित करने वाली हैं जहां पर इस टैबलेट की कीमत और उपलब्धता का खुलासा होगा। वैसे, कंपनी की ओर से सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 टैबलेट को लॉन्च करने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मीडिया को भेजे इनवाइट में ‘Work, Play, My Way’ टैगलाइन का इस्तेमाल तस्वीर में हुआ है। तस्वीर में डिवाइस का धुंधला सा आउटलाइन है और इसमें होम बटन को भी दिखाया गया है जो टैबलेट की ओर इशारा करता है।
याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 को सबसे पहले इस साल फरवरी में
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 के स्पेसिफिकेशन बात करें तो इस सैमसंग टैबलेट में 9.7 इंच क्यूएक्सजीए (2048x1536 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 में फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह टैबलेट वाई-फाई ऑनली और एलटीई वेरिएंट में उपलब्ध है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबीब 31 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। गैलेक्सी टैब एस3 का डाइमेंशन 237.3x169x6 मिलीमीटर और वाई-फाई ओनली वेरिएंट का वज़न 429 ग्राम जबकि एलटीई वेरिएंट का वज़न 434 ग्राम है। इस टैबलेट में एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमेट्रिक सेंसर और आरजीबी सेंसर दिए गए हैं।